The Lallantop
Logo

कैरीमिनाटी का वीडियो डिलीट हुआ, तो इन यूट्यूबर्स ने ज़ोरदार बात कह दी

कैरी के सपोर्ट में 'शक्तिमान' भी उतर आए हैं.

Advertisement

Youtube Vs Tik Tok वाला मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. यूट्यूब से कैरीमिनाटी का वीडियो क्या हटा, लोगों की हट गई है. सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब कमेंट्स तक में, हर जगह सिर्फ यही बात चल रही है. ये तो पब्लिक की बात हो गई. लेकिन कैरी के साथी यूट्यूबर्स, करीबी दोस्तों और बाकी सेलेब्स का इस बारे में क्या कहना है.

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement