The Lallantop
Logo

भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कहा, 'सुसाइड करने की हद तक परेशान हो गई हूं'

'मैं सुसाइड करती हूं तो ये शख्स ज़िम्मेदार होगा'

इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री कई कारणों से चर्चा में है. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड कर लेने के बाद नैपोटिज़म और डिप्रेशन जैसे विषयों पर खुलकर चर्चा हो रही है. इसी बीच खबर है भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से. भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस हैं रानी चटर्जी. बीते दिनों टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ की पार्टिसिपेंट भी थीं. रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर मुंबई पुलिस से मदद मांगी है. अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में रानी ने लिखा है कि वह बेहद मुश्किल समय से गुजर रहीं हैं. वो डिप्रेशन में हैं और अगर वह कुछ कर लेती हैं तो इसका जिम्मेदार धनंजय सिंह होगा. रानी ने लिखा है कि वह मजबूत और सकारात्मक रहना चाहती हैं, लेकिन ये आदमी कई सालों से उनके बारे में भद्दी बातें फेसबुक पर लिख रहा है. पूरी खबर देखें वीडियो में.