बाबा: मराठी की वो फिल्म जिसमें दीपक डोबरियाल ने एक्टिंग का एवरेस्ट छू लिया है
दीपक डोबरियाल पहली बार मराठी फिल्म में नज़र आए हैं.
Advertisement
मराठी सिनेमा को समर्पित सीरीज़ ‘चला चित्रपट बघूया’. इस बार की मराठी फिल्म ‘बाबा’.संजय दत्त-मान्यता दत्त ने मराठी फिल्म ‘बाबा’ की स्क्रिप्ट में अपना विश्वास जताया और इस विश्वास का नतीजा एक खूबसूरत फिल्म के रूप में सामने आया. ‘बाबा’ मराठी में पिता को कहते हैं. ये एक एक्सीडेंटल माता-पिता और उनके बच्चे के बीच की स्पीचलेस प्रेम कहानी है. एक्टिंग में दीपक डोबरियाल के साथ-साथ कदम मिलाकर चलती हैं नंदिता धुरी पाटकर.
Advertisement
Advertisement