साइंसकारी: इलॉन मस्क के इस नए स्पेस मिशन पर क्यों टिकी हैं दुनिया की निगाहें?
लॉन्चिंग टल गई लेकिन इसकी खासियत ज़रूर जानना चाहेंगे आप.
इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब एक प्राइवेट कंपनी किसी इंसान को अंतरिक्ष में लेकर जाएगी. 30 मई (नई तारीख) की रात स्पेस-एक्स का एक अंतरिक्षयान नासा के दो एस्ट्रोनॉट्स को लेकर रवाना होगा. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के पास कई दशकों का अनुभव और अनुभवी एस्ट्रोनॉट्स हैं. और एलन मस्क की कंपनी स्पेस-एक्स के पास बेहतरीन टेक्नॉलजी से बने रॉकेट्स और स्पेसक्राफ्ट्स हैं. ये दोनों पहली बार किसी ह्यूमन स्पेसफ्लाइट डेमॉन्सट्रेशन के लिए साथ आए हैं. मिशन का नाम है 'डेमो-2'. अमेरिका के इस टेस्ट फ्लाइट मिशन की सफलता पर बहुत कुछ टिका हुआ है. इसे मानव की अंतरिक्ष यात्रा में एक ऐतिहासिक घटना बताया जा रहा है. साइंसकारी के इस एपिसोड में हम मिशन 'डेमो-2' की बात करेंगे. जिसे एलन मस्क के ड्रीम प्रोजक्ट के एक अहम पड़ाव कहा जा रहा है. हम समझेंगे कि इस मिशन में ऐसा क्या है कि पूरी दुनिया की निगाहें इसे तक रही हैं?