The Lallantop

'6 दिन पहले शादी हुई, सातवें दिन विधवा हो गई... ' ओवैसी ने बहरीन से पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई

Owaisi in Bahrain: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भारत की राजनीतिक एकता पर जोर देते हुए कहा कि भले ही हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन जब बात हमारे देश की अखंडता की आती है, तो हम एकमत हैं. उन्होंने अरब मुल्क से पाकिस्तान और आतंकवाद पर जमकर हमला बोला है.

post-main-image
असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन में पाकिस्तान को खूब लताड़ा (फाइल फोटो: आजतक)

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक अरब देश में बैठकर पाकिस्तान पर निशाना साधा है. BJP सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाला इंडियन डेलीगेशन खाड़ी देशों के दौरे पर है. इस डेलीगेशन में शामिल असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन में पाकिस्तान की जमकर आलोचना की (Owaisi on Pakistan). इस दौरान उन्होंने भारत की राजनीतिक एकता पर भी जोर दिया और कहा कि भले ही उनके और सत्ताधारी पार्टी के बीच राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन जब बात हमारे देश की अखंडता की आती है, तो हम सब एकमत हैं.

बहरीन में क्या बोले औवेसी?

बहरीन में प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत के दौरान औवेसी ने कहा कि पाकिस्तान आंतकी समूहों को बढ़ावा देता है. उन्होंने कहा,

हमारी सरकार ने हमें यहां इसलिए भेजा है... जिससे दुनिया को पता चले कि भारत पिछले कई सालों से किस खतरे का सामना कर रहा है. दुर्भाग्य से हमने कई निर्दोष लोगों की जान गंवाई है. यह समस्या पाकिस्तान से ही पैदा होती है. जब तक पाकिस्तान इन आतंकवादी समूहों को बढ़ावा देना और सहायता देना बंद नहीं करता, तब तक यह समस्या खत्म नहीं होगी.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत ने उकसावे के बावजूद बार-बार संयम बरता है. पहलगाम हमले को याद करते हुए उन्होंने कहा, 

छह दिन पहले शादी करने वाली एक महिला सातवें दिन विधवा हो गई. दो महीने पहले ही शादी करने वाली एक दूसरी महिला ने भी इस हमले में अपने पति को खो दिया.

ये भी पढ़ें: 'दिमाग में जो भूसा भरा है...', पाकिस्तान पर ओवैसी का ये बयान नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा!

‘जब बात देश की अखंडता की हो…’

AIMIM चीफ ने भारत की डिफेंस पॉवर पर जोर दिया. उन्होंने कहा भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सीमा पार से आने वाले सभी खतरों को प्रभावी ढंग से रोका है. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद की फंडिंग पर रोक लगाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा

हमारे देश में एकमत है, चाहे हम किसी भी राजनीतिक पार्टी या विचारधारा से जुड़े हुए हों. हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन जब बात हमारे देश की अखंडता की आती है, तो यह सही समय है कि हमारा पड़ोसी देश इसे समझे... मैं अनुरोध करता हूं और उम्मीद करता हूं कि बहरीन सरकार पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में वापस लाने में हमारी मदद करेगी. क्योंकि, इस पैसे का इस्तेमाल उन आतंकवादियों का समर्थन करने के लिए किया गया है.

ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का रुख बताने और पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए ये डेलीगेशन सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा पर है. इसमें बैजयंत पांडा के अलावा निशिकांत दुबे (BJP), फांगनोन कोन्याक (BJP), रेखा शर्मा (BJP), असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM) और मनोनीत सांसद सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आज़ाद और हर्षवर्धन श्रृंगला शामिल हैं.

वीडियो: अमित शाह ने लोक सभा में असदुद्दीन औवेसी को किस बात पर कहा कि मैं भी थोड़ा साइकोलॉजी पढ़ा हूं