कानपुर देहात में मां-बेटी की मौत के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिन पर चप्पलें और गालियां बरसाई जा रही हैं, वो हैं दुर्गेश मणि त्रिपाठी. पेशे से वकील हैं. 'मैं ब्राह्मण हूं' महासभा नाम का संगठन भी चलाते हैं. दुर्गेश मणि त्रिपाठी के सपॉर्ट में ट्विटर में वीडियो को शेयर किया जा रहा है. वहीं, जो महिला गाली गलौच करते हुए और चप्पल मारते हुए दिख रही हैं, उनका नाम कृष्णा गौतम है. कृष्णा कानपुर देहात के बारा से जिला पंचायत सदस्य हैं. दी लल्लनटॉप ने दुर्गेश मणि त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार से लंबे वक्त से जुड़े रहे हैं. जब उन्हें घटना का पता चला तो वह मौके पर गए. जानकारी यह मिली कि मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का है. दुर्गेश मणि ने कहा कि घटना के बाद वह आक्रोशित थे तो नाराजगी जताई. देखिए वीडियो.
'ब्राह्मणों को गाली' पर Arrest Krishna Gautam ट्विटर पर ट्रेंड, पूरी कहानी ये है
जिन पर चप्पलें और गालियां बरसाई जा रही हैं, वो हैं दुर्गेश मणि त्रिपाठी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement