The Lallantop
Logo

मोदी सरकार पर विपक्ष ने iPhone हैकिंग का आरोप लगाया, अब एप्पल ने बड़ा बयान दिया है

ऐपल ने बयान में ये भी कहा है कि खतरे के नोटिफिकेशंस क्यों भेजे गए, हम ये नहीं बता सकते. इससे हैकर्स अपना तरीका बदल लेंगे.

विपक्ष के कई नेताओं (Opposition leaders) ने सरकार पर उनके आईफोन को हैक कर जासूसी करने का आरोप (Iphone hacking) लगाया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन आरोपों का जिक्र किया है. आरोप लगाने वाले नेताओं ने अपने दावे में ‘ऐपल की तरफ से भेजे गए थ्रेट अलर्ट’ का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ऐपल के इस नोटिफिकेशन में लिखा है कि सरकार द्वारा स्पॉन्सर्ड (सरकार द्वारा वित्त-पोषित) अटैकर्स आपके आईफ़ोन को हैक कर रहे हो सकते हैं. हालांकि, इसी बीच ऐपल ने एक बयान जारी कर ये भी कहा कि 'थ्रेट अलार्म की सूचनाएं गलत होने और कई बार कुछ हैकिंग अटैक पकड़ में न आने की भी संभावना होती है'. ये भी कहा कि खतरे के नोटिफिकेशंस क्यों भेजे गए, हम ये नहीं बता सकते. इससे हैकर्स अपना तरीका बदल लेंगे.