'दादू' अमरीश पुरी को भगवान मानने वाला लड़का बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रहा है
5 साल की उम्र से फ़िल्मों में आने की तैयारी करता रहा है.
Advertisement
बॉलीवुड का वो विलेन जो हीरो पर भारी पड़ जाता था- अमरीश पुरी. जिनके बिना 80 और 90 के दशक की फिल्में अधूरी होती थीं. उन्ही के बेटे राजीव पुरी के बेटे यानी अमरीश पूरी के ग्रैंडसन वर्धन पुरी, फ़िल्मों में आने की तैयारी बचपन से कर रहे हैं. इनका नाम हर्षवर्धन था लेकिन अब ये अपना नाम वर्धन कर चुके हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में वर्धन ने अपने और अपने दादू के बारे में कई बातें बताईं. खासम-खास बातें यहां देख लीजिए.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)
















.webp)




