साल 2014 में एक फिल्म आई थी टू स्टेट्स. फिल्म चेतन भगत की असल जिंदगी पर लिखी नॉवेल पर बनी थी. फिल्म में एक गाना है ‘लोचा ए उलफ्त’. इस गाने में हॉस्टल की जो इमारत दिख रही है, उसे अब तोड़ने की तैयारी है. यह आईआईएम अहमदाबाद (IIM-A) की बिल्डिंग है. इसे लेकर स्टूडेंट्स विरोध जता रहे हैं. विरोध इसलिए नहीं है कि इसमें फिल्मों की शूटिंग हुई है, बल्कि इसलिए है कि यह आईआईएम अहमदाबाद की पहचान है. देखिए वीडियो.