The Lallantop
Logo

900 से ज्यादा कर्मचारी वाली सरकारी हेलीकॉप्टर ऑपरेटर कंपनी ‘पवन हंस’ बिकने को तैयार!

सरकार को विनिवेश के लिए JSW स्टील और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड से बोलियां मिलीं.

सरकारी हेलीकॉप्टर ऑपरेटर कंपनी ‘पवन हंस’ बिकने को तैयार है. लंबे समय से चल रही विनिवेश की तैयारी अब अंतिम चरण में है. वित्तीय संकट से जूझ रही पवन हंस के विनिवेश के लिए सरकार ने ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटेरेस्ट’ (EOI) आमंत्रित किए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार को विनिवेश के लिए JSW स्टील और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड से बोलियां मिलीं. हालांकि JSW स्टील ने सोमवार, 26 अप्रैल को इससे इनकार किया कि वो पवन हंस को खरीदने की रेस में है. कंपनी ने मीडिया रिपोर्ट को भी आधारहीन बता दिया. देखें वीडियो.