The Lallantop

यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में मौत, 300 की स्पीड पर बाइक चला वीडियो बना रहे थे!

बाइक डिवाइडर से टकराई, अस्पताल ले जाने का भी मौका नहीं मिला!

Advertisement
post-main-image
अगस्त्य आगरा से नोएडा जा रहे थे. (फोटो: आजतक)

मशहूर बाइक राइडर और यूट्यूबर अगस्त्य चौहान (Youtuber Augustya Chauhan) की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. आगरा से दिल्ली जाने के दौरान यमुना एक्सप्रेसवे के 47 किलोमीटर माइलस्टोन पर उनकी रेसिंग बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई.जिसके बाद उनका सिर जमीन पर टकराया और हेलमेट पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के दौरान वो यूट्यूब वीडियो शूट करते हुए अपनी रेसिंग बाइक को 300 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चला रहे थे. हादसा 3 मई की सुबह अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे के 47 माइलस्टोन के पास हुआ. अगस्त्य देहरादून के रहने वाले थे.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े मोहम्मद अकरम खान की रिपोर्ट के मुताबिक, देहरादून के चकराता रोड स्थित कापरी ट्रेड सेंटर के रहने वाले अगस्त्य चौहान आगरा से नोएडा की तरफ जा रहे थे. 25 साल के अगस्त्य जैसे ही एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन संख्या-47 पर पहुंचे तो बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादा खून बह जाने की वजह से मौके पर ही चौहान की मृत्यु हो गई.

यूट्यूब पर फेमस थे

रिपोर्ट के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही टप्पल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर ग्रेटर नोएडा के जेवर में स्थित कैलाश हॉस्पिटल के मोर्चरी में भेज दिया. बाइक रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर अलीगढ़ पुलिस ने देहरादून पुलिस से संपर्क कर इस हादसे की जानकारी अगस्त्य चौहान के घरवालों को दी. अगस्त्य के घरवाले पोस्टमार्टम के बाद शव को देहरादून ले गए.

Advertisement

अलीगढ़ के SSP कलानिधि नैथानी ने विस्तार से पूरे हादसे की जानकारी दी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय स्पीड को हमेशा नियंत्रण में रखें. उन्होंने कहा कि तेज स्पीड सड़क हादसे की वजह बनती है.

अगस्त्य चौहान काफी फेमस यूट्यूबर थे. यूट्यूब पर उनके 12 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं. वो अक्सर वीडिया डाला करते थे. 

Advertisement
Advertisement