हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद पर गुज़रे हफ़्तों में ख़ूब बहस हुई है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लोगों ने उन कलाकारों की ख़ूब लानत मलानत की है जिनका पहले से बॉलिवुड कनेक्शन है. अब इस बहस और गुस्से का असर दिखाई दे रहा है कल 12 अगस्त को रिलीज़ हुए एक ट्रेलर पर. ट्रेलर है फ़िल्म ‘सड़क 2’ का. इस समय यूट्यूब पर नंबर वन ट्रेंडिंग है. ट्रेलर ट्रेंडिंग रहते हैं, लेकिन इस ट्रेलर की ख़ास बात इसका ट्रेंडिंग होना नहीं है. इस ट्रेलर को इतनी बार डिसलाइक किया गया है कि ये ट्रेलर यूट्यूब पर अब दुनिया के सबसे ज़्यादा नापसंद किए गए वीडियोज़ में से एक बन गया है.
संजय दत्त-आलिया की फ़िल्म 'सड़क 2' का ट्रेलर यूट्यूब पर 'डिसलाइक रिकॉर्ड' बनाएगा!
लोग कह रहे हैं कि, ट्रेलर को डिसलाइक करके नेपोटिज्म को ध्वस्त किया जा रहा है.

'सड़क 2' के ट्रेलर को ख़बर लिखे जाने तक 15 मिलियन लोगों ने देख लिया था. इसे लाइक करने वालों का नंबर है अब तक 2 लाख 73 हज़ार, और इसे क़रीबन 48 लाख लोगों ने डिसलाइक किया है. बाक़ायदा मुहीम चलाकर डिसलाइक किया जा रहा है ये ट्रेलर. 21 साल बाद इंडस्ट्री में अपने निर्देशन का कमाल दिखाने आए महेश भट्ट से बदला लेने का तरीका बताई जा रही है ये मुहीम. ‘सड़क’ के 29 साल बाद उसका सीक्वल आ रहा है ‘सड़क 2’.
# क्या कह रहे हैं लोग?



फ़िल्म में कौन-कौन काम कर रहा है?
‘सड़क 2’ में संजय दत्त अपने रवि वाले किरदार को आगे बढ़ा रहे हैं. कैंसर की खबर आने के बाद ये संजय की पहली फिल्म होगी. वो आखिरी बार ‘पानीपत’ में नज़र आए थे. उनकी गर्लफ्रेंड पूजा यानी पूजा भट्ट यहां सिर्फ लाइफ साइज़ फोटो में दिखाई देती हैं. कैलाश जाने के लिए रवि की टैक्सी बुक करने वाली लड़की आर्या का रोल आलिया भट्ट कर रही हैं. आर्या के बॉयफ्रेंड विशाल के कैरेक्टर में आदित्य रॉय कपूर नज़र आएंगे. महारानी की तर्ज पर गढ़ा गया बाबा का किरदार मकरंद देशपांडे (स्वदेश) निभा रहे हैं. इनके अलावा फिल्म में जिशू सेनगुप्ता ('शकुंतला देवी' फेम) और गुलशन ग्रोवर जैसे एक्टर्स भी नज़र आने वाले हैं.
किसने बनाई है?
‘सड़क 2’ को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया है. ‘अर्थ’, ‘सारांश’, ‘आशिकी’ और ‘जख्म’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके महेश भट्ट लंबे समय से डायरेक्शन से दूर थे. हालांकि इस बीच वो प्रोड्यूसर के तौर पर लगातार काम कर रहे थे. 21 साल पहले उनकी बतौर डायरेक्टर आखिरी फिल्म ‘कारतूस’ रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में संजय दत्त, महेश भट्ट और मनीषा कोईराला ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. ‘सड़क 2’ में वो अपनी बेटी आलिया और पुराने साथी संजय दत्त के साथ वापसी कर रहे हैं. डायरेक्ट करने के अलावा इस फिल्म को महेश ने शुश्रिता सेनगुप्ता के साथ मिलकर लिखा भी है
कब आ रही है?
जब से ‘सड़क 2’ के ट्रेलर रिलीज़ की तारीख बताई गई है, तब से ही ये फिल्म ट्रोल्स के निशाने पर आ गई है. लोग महेश भट्ट और आलिया की इस फिल्म को सुशांत की डेथ से जोड़ रहे हैं. उनका कहना है कि महेश भट्ट सुशांत की मौत वाले षड्यंत्र में शामिल थे और आलिया उनकी बेटी होने के साथ-साथ नेपोटिज़्म की पौध भी हैं. इसलिए इस फिल्म का बहिष्कार किया जाना चाहिए. सोशल मीडिया पर #UninstallHotstar नाम के ट्रेंड्स चले और कइयों ने अपने फोन से डिज़्नी+हॉटस्टार का एप्लीकेशन डिलीट भी कर दिया. क्योंकि ‘सड़क 2’ डिज़्नी+हॉटस्टार पर 28 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो देखें: ऑनलाइन रिलीज़ होने वाली इन फिल्मों को कितने करोड़ मिले हैं?