The Lallantop
Logo

RBI ने Yes Bank पर नकेल कस दी है, सिर्फ 50,000 रुपये निकाल पाएंगे खाताधारक

3 अप्रैल तक के लिए अब यस बैंक का कामकाज RBI के जिम्मे होगा.

Advertisement
यस बैंक गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है. 5 मार्च को रिजर्व बैंक ने यस बैंक पर नकेल कस दी. आरबीआई ने कामकाज पर आंशिक रूप से रोक लगा दी. 3 अप्रैल तक के लिए अब यस बैंक का कामकाज RBI के जिम्मे होगा. एक महीने में 50,000 से ज़्यादा की रक़म नहीं निकाली जा सकती. RBI का कहना है कि यस बैंक की वित्तीय स्थिति में लगातार गिरावट आई है. इसका कारण ये रहा कि संभावित ऋण घाटे से उबरने के लिए यस बैंक पूंजी जुटाने में असमर्थ रहा. बैंक के साथ गंभीर गवर्नेंस इश्यूज़ हैं. यस बैंक अपने को रिस्ट्रक्चर कर पाए, इसके लिए RBI ने  उसे हरसंभव सहयता दी. साथ ही उसे मौके दिए कि वो कुछ पैसे बैंक के लिए इकट्ठा कर पाए. लेकिन इन सब से कोई फायदा होता नहीं दिखा. बैंक के बोर्ड को 30 दिनों की अवधि के लिए अधिगृहीत किया गया है. भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व सीएफओ (मुख्य वित्त अधिकारी) प्रशांत कुमार को यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है. अगले आदेश तक बैंक के ग्राहकों के लिए निकासी की सीमा 50,000 रुपये तय की गई है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement