लड़कों को अक्सर ये चुल्ल रहती है कि लड़कियां ग्रुप बना कर रेस्ट रूम क्यों जाती हैं. और सिर्फ टच-अप करने में आधे घंटे क्यों लगा देती हैं. Y-films की वेब सीरीज
'लेडीज रूम' इन सवालों का जवाब देती है. 6 एपिसोड की सीरीज है ये
'लेडीज रूम'. 3 एपिसोड्स आ चुके हैं. वीडियोज़ की लीड में हैं दो लड़कियां. डिंगो और खन्ना. आम लड़कियां. कभी अपनी जॉब, रिलेशनशिप या बेरोज़गारी से जूझती हुई. वहीं रेस्ट रूम में ही स्मोक करती हैं. टॉर्चर करने वाले अपने बॉस को गालियां भी देती हैं. और एक के बाद एक
फैलने वाली गंध से निपटती हैं. सबसे इंटरेस्टिंग बात, अभी तक के तो सारे एपिसोड रेस्ट रूम (टॉयलेट्स) में ही शूट हुए हैं. इस सीरीज में 'मुझसे फ्रैंडशिप करोगे' वाली सबा आज़ाद हैं और श्रेया धनवंतरी इस सीरीज से डेब्यू कर रही हैं. सीरीज को डायरेक्ट किया है 'मेरे डैड की मारुती' वाली डायरेक्टर आशिमा छिब्बर ने.
एपिसोड 1: ये है ट्रेन का टॉयलेट
https://www.youtube.com/watch?v=HT5S-axdp9k खन्ना को डाउट है कि कहीं वो प्रेग्नेंट तो नहीं हो गयी. उसके पीरियड्स नहीं आ रहे हैं. उसका बॉस भी बहुत त्रस्त कर रहा है. डिंगो वीड और जॉइंट मारने में बिजी है. ट्रेन का टॉयलेट है. अचानक कोई टॉयलेट का दरवाजा पीटता है. उसके बाद शुरू होता है ड्रामा. ट्रेन के टॉयलेट में भसड़ नंबर 1.
एपिसोड 2: स्वाति पटेल का ओवरफ्लो टॉयलेट
https://www.youtube.com/watch?v=7N9DDNaB51w खन्ना का डाउट एकदम टॉप गियर पे है. उसको लग रहा है कि वो प्रेग्नेंट है. डिंगो स्वाति पटेल नाम की किसी लड़की के घर पर
इललीगली रह रही है. इस एपिसोड में ओवरफ्लो होता टॉयलेट है. चिल्लाती हुई मकान मालकिन है. प्रेगनेंसी टेस्ट करती हुई खन्ना है. टोटल भसड़ नंबर 2.
3. टिटी दीदी और मैटरनिटी क्लिनिक का टॉयलेट
https://www.youtube.com/watch?v=88Juygfho5o मैटरनिटी क्लीनिक की नर्स है टिटी दीदी. खन्ना को अब कन्फर्म करना ही है कि वो प्रेग्नेंट है या नहीं. उसी बीच में बॉस का फ़ोन आ जाता है. एक घटिया सा कलीग भी है. वीडियो चैट पर. वो कलीग अपनी प्रेग्नेंट बीवी को लेकर क्लीनिक = आया है. एक नंबर का ठरकी है. एक डेटिंग साईट पे डिंगो से फ़्लर्ट भी कर रहा है. डिंगो और खन्ना के हाथ लगता है जैकपौट. क्लिनिक के टॉयलेट में. लेकिन उससे पहले तीसरी भसड़ हो ही जाती है. खन्ना फिर से बॉस के सामने यूज़लेस प्रूव हो जाती है. मज़ेदार सीरीज है. हमको तो आने वाले एपिसोड्स का खूब इंतज़ार है. 14 जून यानी ट्यूज़डे को आयेगा. जैसी ही आएगा, हम आपको बता देंगे. तब तक हमने सोचा आपके साथ पहले वाले एपिसोड ही शेयर कर लें. आप भी देख लो. बहुत मजा आएगा.