The Lallantop

शादीशुदा मालकिन से शादी करने की ख्वाहिश ने ड्राइवर से बड़ी गलती करवा दी

महिला 14 दिन तक बर्दाश्त करती रही.

post-main-image
आरोपी ड्राइवर का नाम दीपक जाधव है. वह 25 साल का है. कोर्ट ने उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
महाराष्ट्र का पुणे. यहां एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. एक 34 साल की महिला के ड्राइवर ने उसको किडनैप कर लिया, ताकि महिला को अपने साथ शादी के लिए मजबूर कर सके. महिला 14 दिन तक उसके कब्जे में रही. जैसे-तैसे उसने अपने परिवार से संपर्क किया और वापस घर आई. फिलहाल ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुणे मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ड्राइवर की पहचान 25 साल के दीपक जाधव के तौर पर हुई है. रिपोर्ट के अनुसार दीपक अपनी एम्प्लॉयर के साथ शादी करना चाहता था. दीपक की एम्प्लॉयर शादी शुदा हैं. थोड़े दिन पहले उन्होंने और उनके पति ने अपनी IT की नौकरी छोड़ दी थी, ताकि वे खुद का बिजनेस शुरु कर सकें. बाद में उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया. इसी सिलसिले में पत्नी ने आने-जाने के लिए एक ड्राइवर को रखा था. टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पिछली 4 फरवरी को आरोपी ड्राइवर ने अपनी एम्प्लॉयर को नीचे आने के लिए कहा. जब वे नीचे आईं तो ड्राइवर ने कथित तौर पर उन्हें किडनैप कर लिया. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर अपनी एम्प्लॉयर को औरंगाबाद ले गया. पुणे मिरर की रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता के पति ने विमनताल पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई. हालांकि, पुलिस पत्नी को ट्रेस नहीं कर पाई क्योंकि उनका मोबाइल ऑफिस में ही छूट गया था. अखबार की रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता लगभग 14 दिन तक आरोपी ड्राइवर के कब्जे में रही. एक दिन दोपहर में ड्राइवर की आंख लग गई. ऐसे में पीड़िता चुपचाप से बाहर निकल आई. उसने एक सब्जी वाले की मदद से अपने घर पर फोन किया और पुणे वापस आ गई. पुणे आने के बाद पीड़िता ने ड्राइवर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. फिलहाल कोर्ट ने आरोपी को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. इसी तरह के एक और मामले में लाटूर पुलिस ने एक 12 साल की लड़की को बचाया है. लड़की को 10 दिन पहले मुंबई की महीम दरगाह के पास से किडनैप किया गया था. इस मामले में पुलिस ने 22 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी बिहार का रहने वाला है.