रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ और '83' के प्रोड्यूसर शिबाशीष सरकार ने इस मामले में न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात की है. उन्होंने '83' को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ करने के बारे में कहा-
''इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. हम प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सबका यही मानना है कि हमें फिल्म को थिएटर में रिलीज़ करने के लिए कुछ महीनों का इंतज़ार करना चाहिए. पहले हम फिल्म को पूरा करेंगे और फिर सबकुछ सामान्य होने का इंतज़ार. अगर अगले 6 से 9 महीनों स्थिति और खराब होती है, तब हम इस बारे में कोई कॉल लेंगे. अभी कोई जल्दी नहीं है. इस प्रोजेक्ट में बहुत से लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है लेकिन हम सीधे डिजिटल रिलीज़ के लिए किसी के साथ बातचीत में नहीं हैं.''रिपोर्ट्स मुताबिक '83' में एक बड़े ओटीटी प्लैटफॉर्म ने इंट्रेस्ट दिखाया था. और वो चाहते थे कि ये फिल्म डायरेक्ट उनके प्लैटफॉर्म पर ही रिलीज़ हो. इसके लिए उन्होंने 83 के प्रोड्यूसर्स को 143 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था. लेकिन बात नहीं बन पाई. '83' का टीज़र-मोशन पोस्टर आप यहां देख सकते हैं.
दूसरी फिल्म है 'लक्ष्मी बम' जो अपनी ऑनलाइन रिलीज़ को लेकर चर्चा में है. अगर मिड-डे में छपी एक रिपोर्ट की मानें
, तो फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और अक्षय कुमार स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म डिज़्नी+हॉटस्टार के साथ बातचीत कर रहे हैं. ताकि 'लक्ष्मी बम' को सिनेमाघरों में न उतारकर सीधे ऑनलाइन रिलीज़ किया जाए. हालांकि फिल्म में अभी पोस्ट-प्रोडक्शन का बहुत सारा काम बचा हुआ. लॉकडाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम की वजह से फिल्म का काम पूरे रफ्तार के साथ नहीं हो पा रहा. तमाम जतन करने के बावजूद ये फिल्म जून से पहले रिलीज़ के लिए तैयार नहीं पाएगी. अक्षय इस ऑफर को इसलिए भी कंसिडर कर रहे हैं क्योंकि आने वाले दिनों में फिल्मों की रिलीज़ डेट के लिए मारा-मारी होने वाली है. इससे हर फिल्म के बिज़नेस पर फर्क पड़ेगा. और अक्षय नहीं चाहते कि उनकी इस फिल्म से जुड़े किसी भी शख्स को आर्थिक नुकसान झेलना पड़े.

फिल्म 'लक्ष्मी बम' में अक्षय अपने करियर में पहली बार एक ट्रांसजेंडर का रोल करेंगे.
कई और प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लैटफॉर्म्स पर रिलीज़ करने के लिए बातचीत कर रहे हैं. हर फिल्म को देखकर एक अंदाज़ा लगता है कि ये फिल्म कितनी कमाई कर सकती है. ये ट्रेड एनलिस्टों का काम है, जो लंबे समय से फिल्म बिज़नेस में अपना सिर धुन रहे हैं. फिल्म टिकट खिड़की से जितने पैसे कमाती है, उसका आधा हिस्सा प्रोड्यूसर्स को जाता है. ऐसे में प्रोड्यूसर्स चाहते हैं कि फिल्म से उनका शेयर प्लस डिजिटल राइट्स की कीमत अगर कोई ओटीटी प्लैटफॉर्म उन्हें ऑफर करे, तो वो अपनी फिल्म उस प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ कर सकते हैं. हालांकि अभी तक किसी प्रोड्यूसर या स्टूडियो ने इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन ये घोषणा जल्द ही की जा सकती है.
वीडियो देखें: फिल्म '83' में क्रिकेटर बने एक्टर्स को पहचानना मुश्किल है