The Lallantop

कौन है ये हीर खान, जो हिंदू देवी-देवताओं को गालियां दे रही थी?

सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा तो एक्टिव हुई पुलिस, कुछ ही घंटों में किया गिरफ्तार

Advertisement
post-main-image
हीर खान (फोटो: ट्विटर)
हीर खान नाम की एक लड़की 24 अगस्त को सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो गई. लोग उसके खिलाफ़ कड़ी कारवाई की मांग करने लगे. मानसिक दिवालिया बताने लगे. गिरफ्तारी की मांग होने लगी. मामला गरमाते देख आनन-फानन में पुलिस ऐक्टिव हुई. केस दर्ज किया गया. कुछ ही घंटे में प्रयागराज से उसे अरेस्ट कर लिया गया. आखिर ये सब हुआ क्यों? क्योंकि उसके कई विडियो वायरल है. उन विडियोज में वह हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अपशब्द बोल रही है. इतनी गलीच बातें कह रही है कि हम उसे यहां नहीं दिखा सकते. एक विडियो में वह अपना नाम हीर खान बताते हुए कहती है कि वह दो साल से ऐसा कर रही है लेकिन पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं किया. वह कहती है कि हम तो चाहते हैं कि पुलिस आए. फिर देखो, क्या होता है. उसने पीएम मोदी के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. मामला बढ़ने पर यूट्यूब पर हीर के वीडियो या तो प्राइवेट मोड में कर दिए गए हैं या हटा दिए गए हैं. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हो रही है. ट्विटर पर यह नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. लोग उसे सबक सिखाने की बात कर रहे हैं. कई लोग हीर के विडियो को उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग कर रहे है और हीर पर कड़ी कारवाई करने को कर रहे हैं. भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा, कपिल मिश्रा समेत तमाम लोगों ने हीर खान को गिरफ़्तार करने की मांग की है. आईपीएस संदीप मित्तल ने भी उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन से कारवाई करने को कहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए में उत्तर प्रदेश पुलिस सक्रिय हुई है. लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ने ट्विटर पर बताया कि मुकदमा दर्ज कर एक्शन लिया जा रहा है. हीर खान की पहचान को लेकर चीज़ें अभी साफ़ नहीं हैं. कई लोग उसका असल नाम परी खान बता रहे हैं. राम, सीता और अयोध्या को लेकर उसके अभद्र शब्दों से उसे उत्तर प्रदेश से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसे वक्त में जब हेट स्पीच को लेकर भारत में फेसबुक सवालों के घेरे में हैं, एक और विवादित विडियो ट्विटर-यूट्यब पर वायरल हो रहा है ऐसे में फेसबुक, ट्विटर, गूगल आदि जैसी बड़ी कंपनियों पर हेट स्पीच को लेकर बड़े कदम उठाने का दवाब बढ़ना लाजमी है.
विडियो- कोकिलाबेन के वायरल डायलॉग पर स्मृति ईरानी ने क्या कहा?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement