The Lallantop

'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला आज कल कहां हैं और क्या कर रही हैं?

पॉकेट मनी के लिए गाना किया और रातों-रात सुपरस्टार बन गईं.

post-main-image
मशहूर रीमिक्स सॉन्ग 'कांटा लगा' के सीन में शेफाली ज़रीवाला.
2002 में एक गाना आया था 'कांटा लगा'. ये ओरिजिनली 1972 में आई फिल्म 'समाधी' का हिस्सा था. इसे रीमिक्स किया गया था एक म्यूज़िक वीडियो के लिए. ये वीडियो भयानक पॉपुलर हुआ. इसे वल्गर की कैटेगरी में रखकर भी सुना गया. इस गाने में नज़र आने वाली लड़की शेफाली जरीवाला रातों-रात स्टार बनने की सबसे शानदार उदाहरण हैं. वो जो हैं, सो हैं लेकिन हैं कहां? 'कांटा लगा' के बाद दर्शकों को वो ज़्यादा दिखी नहीं. लेकिन अभी वो लगातार काम कर रही हैं और इंडस्ट्री में बनी हुई हैं. शेफाली के अते-पते के बहाने हम आपको उनकी 'कांटा लगा' से पहले और उसके बाद की पूरी जर्नी बताएंगे, जो कतई दिलचस्प रही है.
शुरू से शुरू करते हैं
शेफाली एक मिडल क्लास गुज़राती फैमिली से आती हैं, जो मुंबई में बेस्ड थी. वो कलकत्ते से स्कूलिंग करने के बाद मुंबई के सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पढ़ाई कर रही थीं. सपने भी ज़्यादा बड़े नहीं थे, बस इंजीनियरिंग (IT) खत्म करने के बाद विदेश के किसी कॉलेज से एमबीए करना चाहती थीं. और उसके बाद सेटल होने का प्लान था. लेकिन नीयति को कुछ और ही मंजूर था.
banner new

एक डायरेक्टर आया और कहा ज़िंदगी बदल देगा
एक दिन शेफाली अपने कॉलेज के बाहर खड़ी थीं, वहां एक डायरेक्टर आया. उसने एक म्यूज़िक वीडियो करने का ऑफर दिया और कहा कि उनकी ज़िंदगी बदल देगा. शेफाली ने ऐसा कुछ करने के बारे में कभी सोचा भी नहीं था. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से उनकी फैमिली का दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं था. इसलिए वो हिचकिचा रही थीं. बकौल शेफाली उनके इस वीडियो को हां करने के पीछे सिर्फ एक वजह थी. पॉकेट मनी. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो किसी ऐसे सपने के सच होने जैसा था, जो शेफाली ने कभी देखा ही नहीं. 'कांटा लगा' रिलीज़ हुआ और डिस्को, शादी, पार्टी, ऑटोरिक्शा से लेकर लोगों के रिंग टोन तक पहुंच गया.
हालांकि इस गाने को फूहड़ भी कहा गया. क्योंकि आमतौर पर जो अंडरवीयर लड़कों के पैंट भीतर से झांकती रहती है, वो इस बार शेफाली की जीन्स से झांक रही थी. साथ में वो एक अश्लील मैग्ज़ीन पढ़ती हुई भी दिखाई देती हैं इसलिए इसे वल्गर मानकर घरों में तो बैन ही कर दिया गया था. ये वही दौर था, जब टीवी पर 'टिप-टिप बरसा पानी' आने पर बाप या बेटे में से कोई टीवी के सामने से उठ जाता था. उसी तरह इस गाने को टीवी पर देखने के लिए लड़कों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. लेकिन इस गाने के बाद के बाद शेफाली कहां गायब हो गईं पता नहीं चला?
'कांटा लगा' का वीडियो आप यहां देख सकते हैं:

अर्श से फर्श तक
अगर किसी आर्टिस्ट का पहला प्रोजेक्ट ही ब्लॉकबस्टर हो जाए, तो उसके लिए आगे की राह आसान हो जाती है. ऐसा माना जाता है. हुआ ऐसा ही शेफाली के साथ भी था लेकिन वो उसे बरकरार नहीं रख पाईं. 7 जनवरी, 2002 को 'कांटा लगा' रिलीज़ हुआ और 8 जनवरी को शेफाली को टीवी शो का ऑफर आ गया. साथ में कई साउथ इंडियन फिल्मों में गाने करने के ऑफर भी भरे पड़े थे, लेकिन तब शेफाली ने उन्हें सीरियसली नहीं लिया. उन्होंने हिंदी में ही 'कभी आर कभी पार', 'कांटा लगा वॉल्यूम 2', 'प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया' जैसे कुछ 10-12 म्यूज़िक वीडियोज़ में काम किया लेकिन वो 'कांटा लगा' वाली बात नहीं आई. जब वो सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में गेस्ट अपीयरेंस में नज़र आईं, तो लगा कि अब वो एक्टिंग में उतरने वाली हैं लेकिन हुआ ऐसा भी हुआ नहीं. 2005 में खबर आई कि शेफाली जरीवाला ने शादी कर ली है. मीत ब्रदर्स वाले हरमीत गुलज़ार से. अब वो सेटल होना चाहती थीं. लेकिन इसके बाद जो हुआ उससे ये पता लगता है मोबाइल फोन कंपनी 1+ से पहले 'नेवर सेटल' शेफाली जरीवाला की टैगलाइन हुआ करती थी.
'कभी आर कभी पार' का वीडियो आप यहां देख सकते हैं:

पति के आने से पहले ही घर छोड़ दिया
शादी के दो साल बाद ही शेफाली और हरमीत के बीच दिक्कतें शुरू हो गईं. एक दिन जब हरमीत शहर से बाहर गए हुए थे, तब शेफाली ने उनका घर छोड़ दिया. हरमीत ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि शेफाली ने ऐसा क्यों किया. दोनों की कभी कोई बड़ी लड़ाई भी नहीं हुई. हरमीत ने बताया कि उन्हें अपने दोस्तों से पता चला कि शेफाली उन्हें तलाक देना चाहती हैं. दूसरी ओर शेफाली ने हरमीत के खिलाफ हैरसमेंट का केस दर्ज करवा दिया. बाद में उनकी हरमीत से पैसे को लेकर भी झकपक हुई और मामला पुलिस तक पहुंचा. शेफाली ने अपने पुलिस कंप्लेंट में बताया था कि उनका और हरमीत का एक बड़े बैंक में जॉइंट अकाउंट है. तलाक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद हरमीत ने बिना उनकी जानकारी के उस अकाउंट से 12 लाख रुपए निकाल लिए. इतनी सारी पब्लिक फाइट्स के बाद जैसे-तैसे हरमीत और शेफाली अलग हो गए.
हरमीत से सगाई के दौरान दोस्तों के साथ शेफाली ज़रीवाला.
हरमीत से सगाई के दौरान दोस्तों के साथ शेफाली जरीवाला. और दूसरी तस्वीर में हरमीत और शेफाली.

देर होने से पहले होश संभाल लिया
शादी टूटने के बाद शेफाली को जब एक झटका लगा, तब उन्होंने पलटकर अपने करियर की ओर देखा. लेकिन तब तक वो करीब-करीब खत्म हो चुका था. अब हाथ-पांव झाड़ने की बारी आ गई थी. शेफाली एक्शन में आने लगीं. उन्होंने डांस सीखना शुरू किया और देशभर में स्टेज शोज़ करने लगीं. वो साउथ से आए ऑफर्स को अब भी कंसिडर नहीं कर रही थीं. हालांकि 2011 में उन्होंने कन्नड़ भाषा की फिल्म 'हुडुगरू' में एक गाना किया था. शेफाली ने तय किया था कि वो वही गाने करेंगी, जिसमें 'कांटा लगा' से भी ज़्यादा पॉपुलर होने का पोटास होगा. हालांकि ऐसा हो नहीं पाया. फिल्मों के कई ऑफर उन्होंने इसलिए ठुकराए क्योंकि वो एक्टिंग को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थीं. कुल मिला-जुलाकर वो अपने डांस स्टेज शोज़ के साथ खुश थीं.
स्टेज शोज़ में परफॉर्म करती शेफाली ज़रीवाला.
स्टेज शोज़ में परफॉर्म करती शेफाली जरीवाला.

बॉयफ्रेंड ने लाइव टीवी शो पर शादी के प्रपोज़ किया
2012-13 में एक कॉमन फ्रेंड की मदद से शेफाली की मुलाकात टीवी एक्टर पराग त्यागी से हुई. पराग 'अ वेन्सडे' और 'सरकार 3' जैसी फिल्में और 'पवित्रा रिश्ता' और 'जोधा अकबर' जैसे पॉपुलर टीवी शोज़ में काम कर चुके हैं. बातें-मुलाकातें बढ़ते-बढ़ते मामला प्यार में तब्दील हो गया. इसके बाद पराग और शेफाली ने कपल्स डांस रियलिटी सो 'नच बलिए 5' (2013) में हिस्सा लिया. इसी शो पर पराग ने शेफाली को शादी के प्रपोज़ किया और शेफाली मान गईं.
बॉयफ्रेंड पराग के साथ नच बलिए 5 में परफॉर्म करतीं शेफाली. और दूसरी ओर शादी के बाद पराग और शेफाली.
बॉयफ्रेंड पराग के साथ नच बलिए 5 में परफॉर्म करतीं शेफाली. और दूसरी ओर शादी के बाद पराग और शेफाली.

आज कल क्या कर रही हैं?
इतने साल एक्टिंग से दूर भागने वाली शेफाली ने 2018 में ऑल्ट बालाजी के कॉमेडी वेब शो 'बेबी कम ना' (Baby Come Na) से अपना एक्टिंग डेब्यू किया. इस शो में उन्होंने श्रेयस तलपड़े और फरहाद सामजी (गोलमाल अगेन के राइटर और हाउसफुल 3 के डायरेक्टर) के साथ काम किया था. और एक बार फिर से वो एकता कपूर के डिजिटल प्लैटफॉर्म की 'बू सबकी फटेगी' नाम की हॉरर-कॉमेडी सीरीज़ में नज़र आने वाली हैं. इसमें उनके साथ संजय मिश्रा, तुषार कपूर, मल्लिका शेरावत, किकू शारदा और कृष्णा अभिषेक जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. कहने का मतलब शेफाली का कमबैक हो चुका है और वो आगे भी हमें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स पर नज़र आती रहने वाली हैं.
अपने शो की तैयारी में फोटशूट करवाती शेफाली ज़रीवाला.
अपने शो की तैयारी में फोटशूट करवाती शेफाली जरीवाला.



वीडियो देखें: टाइगर श्रॉफ की मां ने साहिल खान पर केस क्यों ठोका था?