The Lallantop

'स्पेशल 26' की वो रीमेक जिससे लोग बहुत उम्मीदें लगा रहे हैं

देखिए टीज़र और ये भी जानिए कि इसका दोनों 'बाहुबली' फिल्मों से क्या कनेक्शन है.

Advertisement
post-main-image
फिल्म के एक दृश्य में सूर्या और राम्या कृष्णन.
तमिल सुपरस्टार सूर्या की फ़िल्म 'थाना सेर्न्धा कोट्टम' का टीज़र आया है. इसे देखकर तुरंत अक्षय कुमार स्टारर 'स्पेशल 26' की याद आती है जो 2013 में रिलीज हुई, जिसे नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया था. सूर्या की फिल्म इसी हिंदी फिल्म से प्रेरित है. 'स्पेशल 26' एक आदमी की कहानी थी जो भ्रष्ट लोगों को ठगता है. कहानी में वो अपने साथियों के साथ मिलकर नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बनता है और धनी लोगों को लूटता है. सूर्या की फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. इसमें एक फर्क ये भी लग रहा है कि तमिल वर्जन में हीरो की बैकस्टोरी ढंग से बताई गई है, अक्षय की फिल्म में ऐसा नहीं था. दर्शकों के लिए खास सरप्राइज़ भी है. मूवी में राम्या कृष्णन भी सूर्या की टीम में नजर आ रही हैं. वही राम्या जिन्होंने 'बाहुबली' में सिवगामी का रोल किया था. ये फिल्म 'स्पेशल 26' की रीमेक है इसकी पुष्टि या खंडन अभी 'थाना...' के निर्माता ज्ञानवेल राजा और निर्देशक विग्नेश शिवा ने नहीं किया है. एक रिपोर्ट की मानें तो प्रोड्यूसर राजा ने साउथ के ही एक्टर प्रशांत के पिता त्यागराजन से 'स्पेशल 26' के रीमेक राइट्स खरीदे हैं. त्यागराजन ने ओरिजनल प्रोड्यूसर्स से 'स्पेशल 26' के राइट्स लिए थे. हम ज़रा पीछे नज़र मारें तो पाते हैं कि साउथ की फिल्में जब हिंदी में रीमेक की गईं तो बेजां हिट रही हैं लेकिन जब हिंदी फिल्मों को तमिल या तेलुगु में रीमेक किया जाता है तो वो कोई बहुत ज्यादा चलती नहीं हैं. 2009 में आई '3 इडियट्स' ने हिंदी में धमाकेदार कमाई की थी लेकिन जब 2012 में उसकी तमिल रीमेक 'ननबन' बनी तो वो खर्चा भी नहीं निकाल सकी. यही हाल बॉबी देओल की 'सोल्जर' (1998) का भी हुआ जब 2009 में वो तमिल में 'विलू' नाम से रिलीज हुई. प्रभु देवा के डायरेक्शन वाली इस फिल्म को नेगेटिव रिव्यूज़ मिले. सूर्या की 'थाना...' को लेकर ट्रेड विशेषज्ञों और फैन्स में अलग उम्मीद हैं. ऐसा लग रहा है कि साउथ में हिंदी रीमेक्स की सफलता को लेकर जो अकाल पड़ा हुआ था उसे ये फिल्म तोड़ सकती है. हफ्ते भर में फिल्म के टीज़र को 76 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. टीज़र यहां देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मैं नहीं कहता तब करप्शन अपवाद था, पर अब तो माहौल फ़िल्म से बहुत ब्लैक है: कुंदन शाह 4 और फिल्में जिनसे सेंसर बोर्ड सभी दर्शकों की ‘रक्षा’ कर रहा है वो एडल्ट फिल्म पास हो गई है जिसमें एक गे आदमी हनुमान-भक्त है 6 किस्से: इमरजेंसी के दौरान इंदिरा की नाक में दम करने वाला अखबार मालिक दुर्गा नाम की लड़की को सेक्सी बुलाने से पहले सौ बार सोच लें वो डायरेक्टर जो सेंसर बोर्ड चीफ पहलाज निहलानी की नौकरी खा गया इमरजेंसी के ऐलान के दिन क्या-क्या हुआ था, अंदर की कहानी 26 फिल्में जो पहलाज निहलानी और CBFC की बदनाम विरासत लिखेंगी
वीडियो देखें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement