The Lallantop

क्या गांधी ने गाय से शादी की थी: काटजू

शिवसेना सांसद की गाय को राष्ट्रमाता बनाने की मांग. इस पर काटजू का टेढ़ा सवाल.

Advertisement
post-main-image
ये सुनते तो कसम तोड़ देते गांधी?
भैया गाय पर बवाल अब भी चल रहा है. शिवसेना के एक सांसद हैं चंद्रकांत खैरे. उन्होंने मंगलवार को लोकसभा में मांग कर दी कि गाय को 'राष्ट्रमाता' घोषित करना चाहिए क्योंकि इसके दूध, मूत्र और गोबर से अनमोल किस्म के फायदे होते हैं. makandey_katju उन्होंने कहा कि कैंसर के इस्तेमाल में गोमूत्र का इस्तेमाल होने लगा है, इसलिए सरकार गाय को 'राष्ट्रमाता' घोषित कर दे. अब उन्होंने तो कह दिया, लेकिन अगली सुबह जब सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने अखबार खोला तो वे बमक गए. आज कल वैसे भी अजीबोगरीब कमेंट्स उनकी पहचान बन गए हैं. वे इसे ले उड़े कि क्या महात्मा गांधी ने गाय से शादी की थी जो उसे राष्ट्रमाता बनाना चाहिए? एक ने भिगोया तो दूसरे ने धोया. https://twitter.com/mkatju/status/679486099320733698 अब जैसा कि हर बार होता है, इस ट्विटर का बकैत समाज अंड भंड लिखने लगा. किसी ने लिखा कि भैंस को मौसी बना दो और बैल को बाप. किसी ने कहा कि मदर इंडिया तो ऑलरेडी नरगिस बन चुकी हैं. किसी ने कहा कि क्या आप ये कहना चाह रहे हैं कि राष्ट्रमाता के सिवा किसी को राष्ट्रमाता बनने का हक नहीं है? Tweets किसी ने कहा कि सलमान खुर्शीद तो सोनिया को देश की माता कह चुके हैं, तो क्या वह गाय की सौतन हैं? कोई भारत माता की याद दिलाने लगा. किसी ने नसीहत दे दी कि सोच-समझ कर लिखिए सर, आपको बहुत लोग पढ़ते हैं. वैसे सोमवार को बीजेपी के योगी आदित्यनाथ ने भी एक मांग की थी सरकार से. उन्होंने कहा था कि आज के समय में गीता सबसे ज्यादा प्रासंगिक है और इसे 'राष्ट्रीय किताब' घोषित करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement