The Lallantop

पाकिस्तानी कप्तान सरफ़राज़ के बचाव में अब सहवाग भी आ गए हैं

बहुत वक़्त के बाद कुछ पते की बात कही है.

post-main-image
वीरेंद्र सहवाग. जिसने पाकिस्तान के खिलाफ़ एक सांस में कभी 300 रन मार दिए थे आज पाकिस्तान को बेटा, बांग्लादेश को पोता कहता फिर रहा है. सहवाग की बातों को खूब वाहवाही मिलती है. उनके ट्वीट्स खूब शेयर होते हैं. सोशल मीडिया पार सहवाग छाए रहते हैं. हिंदी कमेंट्री को भी नई भाषा मिली है. लेकिन इनके साथ एक समस्या भी है. लिमिट्स नहीं जानते. इनका मज़ाक अब फूहड़ता में बदल गया है. बस अंतर ये है कि फूहड़ता नग्नता वाली नहीं है. बाकी उजड्डई उसमें भरपूर है. पाकिस्तान को बार बार बेटा-बेटा कहते रहना अब तिरस्कार में बदल गया है. बाप-बेटे वाली जो बात एक अवॉर्ड सेरेमनी में शाहरुख़ खान के सामने शुरू हुई थी वो अब बहुत आगे निकल गई है और उसका टेस्ट बेहद बेकार हो गया है. राशिद लतीफ़ का बनाया वीडियो ये दिखाता है कि सहवाग की बातें किस हद तक किसी को कड़वी लग सकती हैं. राशिद ने जो भी बातें उन्हें किसी भ तरीके से सही नहीं ठहराया जा सकता लेकिन हां उन्हें उकसाने की पूरी ज़िम्मेदारी सहवाग के कन्धों पर डाली जा सकती है. लेकिन अब गनीमत ये है कि सहवाग ने कुछ अक्लमंदी की बात कही है. उन्होंने उन लोगों को आड़े हाथों लिया जो सरफ़राज़ को या पाकिस्तानी प्लेयर्स को अंग्रेजी न बोल पाने की वजह से चिढाते हैं. सहवाग ने ट्वीट किया और कहा, "सरफ़राज़ को अंग्रेजी न बोल पाने की वजह से क्रिटिसाइज़ करना पागलपन है. उसका काम खेलना है और उसने पाकिस्तान को फाइनल में ले जाकर बेहतरीन काम किया है." सहवाग ने ये भी कहा कि उसका जो काम है उसके लिए ये ज़रूरी नहीं है कि उसे अंग्रेजी आती हो. और उन्होंने इंग्लैंड को हारने में बढ़िया खेल दिखाया. इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में इतवार को पाकिस्तान से भिड़ेगी. इपिछली चैम्पियंस ट्रॉफी भी इंडिया ने ही जीती थी और पाकिस्तान से इस टूर्नामेंट में हुआ पहला मैच भी इंडिया ने ही जीता था. मैच से पहले धोनी और सरफ़राज़ के बेटे अब्दुल्लाह की तस्वीर भी खूब शेयर की जा रही है. ये तस्वीर वाकई आपके दिल को गर्माहट से भर देगी. और साथ ही ढेर सारी आशाओं से भी.

 ये भी पढ़िए:

जिन्हें लगता है कि हमें पाकिस्तान से मैच नहीं खेलना चाहिए, वो धोनी की ये तस्वीर देखें

जिन्हें लगता है कि इस माहौल में इंडिया को पाकिस्तान से मैच नहीं खेलना चाहिए, वो ये पढ़ें

पाकिस्तानी कप्तान के रिश्तेदार खुद कोहली को सपोर्ट कर रहे हैं

शाबाश सरफ़राज़! तुमने एकदम सही काम किया