बेंगलुरु में विराट कोहली के वन8 कम्यून (one8 Commune) रेस्टोरेंट के खिलाफ FIR हो गई है. ये FIR देर रात तक रेस्टोरेंट खोलने और तेज आवाज में म्यूजिक बजाने के आरोप में हुई है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का one8 Commune Restaurant बेंगलुरु के एमजी रोड पर स्थित है.
Virat Kohli के रेस्टोरेंट पर FIR हो गई, बेंगलुरु का ये नियम तोड़ रहा था
Virat Kohli के Bengaluru स्थित One8 Commune रेस्टोरेंट पर FIR दर्ज की गई है. आखिर क्या हुआ जो पुलिस को ये एक्शन लेना पड़ गया? कौन सा नियम रेस्टोरेंट ने तोड़ दिया?

इंडिया टुडे से जुड़ीं अनघा की एक रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु सेंट्रल के डीसीपी ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट सोमवार देर रात 1.30 बजे तक खुला हुआ था. जबकि बेंगलुरु शहर में रात 1 बजे तक ही रेस्टोरेंट और पब खोलने की इजाजत है. ये FIR 6 जुलाई को हुई थी, और ये one8 commune रेस्टोरेंट के मैनेजर के खिलाफ दर्ज की गई.
डीसीपी ने ये भी कहा कि केवल विराट कोहली के रेस्टोरेंट पर ही नहीं, तीन-चार अन्य रेस्टोरेंट के खिलाफ भी केस दर्ज किए गए हैं. उनके मुताबिक पुलिस को इन रेस्टोरेंट में देर रात तेज म्यूजिक बजाए जाने की भी शिकायतें मिलीं थीं.
विराट कोहली के one8 कम्यून की दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता में भी ब्रांच हैं. बेंगलुरु की ब्रांच को दिसंबर 2023 में खोला गया था, ये चिन्नास्वामी स्टेडियम के करीब स्थित रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर है. इस रेस्टोरेंट के उद्घाटन के बाद विराट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बेंगलुरु उनका फेवरेट शहर है, इसलिए उन्होंने ब्रांच के लिए बेंगलुरु को चुना.
इससे पहले साल 2021 में विराट कोहली का वन8 कम्यून रेस्टोरेंट विवादों में रहा था. तब आरोप लगे थे कि वहां LGBTQ+ समुदाय के लोगों की एंट्री नहीं है. ऐसा दावा सोशल मीडिया पर किया गया था. हालांकि इसका सच जानने के लिए लल्लनटॉप ने वन 8 कम्यून रेस्टोरेंट की पुणे स्थित ब्रांच से बात की. रेस्टोरेंट ने LGBTQ समुदाय के साथ भेदभाव और एंट्री ना देने की बात को सिरे से नकार दिया और इस दावे को ग़लत बताया.
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली इंसान कैसे हैं?
विराट के रेस्टोरेंट की तरफ से हमें बताया गया था, “यह जानकारी ग़लत है. हमारे यहां इस प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाता है. जो यह ग़लत जानकारी फैली है. उसकी वजह मिस कम्युनिकेशन है. हमारे यहां हर कोई आ सकता है.”
वीडियो: 'रोहित-विराट की जगह...', शुभमन गिल ने जो कहा फ़ैन्स का दिल खुश हो जाएगा!