The Lallantop

VIDEO: कार सवारों ने इतना कहा, 'ढंग से गाड़ी चला', ट्रक ड्राइवर ने दूर तक घसीटा

मेरठ की सड़क पर हैरान कर देने वाला सीन. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
post-main-image
ट्रक ड्राइवर ने कार को कई किलोमीटर तक घसीटा, वीडियो वायरल (फोटो- ट्विटर)

निर्देशक रोहित शेट्टी को लोग उनके कार ऐक्शन के लिए जानते हैं. उनकी हर फिल्म में कारों की बुरी तरह उठा-पटक की जाती है. लेकिन मेरठ में एक ट्रक चालक ने इस फिल्मी ऐक्शन को असल जिंदगी का उदाहरण बना दिया. एक वीडियो वायरल है. इसमें ट्रक ड्राइवर एक कार को घसीटता हुआ ले जा रहा है (Truck Drags Car Meerut UP Video Viral). 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मामला मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र का है. रिपोर्टों के मुताबिक घटना के वक्त ड्राइवर कथित रूप से नशे में धुत था. उसने पहले गाड़ी को टक्कर मारी, फिर काफी दूर तक घसीटता चला गया. बताया गया है कि गाड़ी में कुछ लोग भी सवार थे. उन्होंने जैसे-तैसे गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक ने जब गाड़ी को टक्कर मारी तो उसमें बैठे लोगों ने चालक को रोकने की कोशिश की. लेकिन रुकने की बजाय वो कार को घसीटने लगा. रिपोर्ट के मुताबिक आगे जाकर जब वो किसी और से टकराया तो ट्रक छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा. तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. 

इस डरावने वाकये से गुजरने वाले कार सवारों में से एक अनिल कुमार ने आजतक को बताया,

ये ट्रक चालक कई गाड़ियों को टक्कर मार कर भाग रहा था. जब मैं उसके बराबर में आया तो उसने मेरी गाड़ी को दबा दिया. मैं गाड़ी से उतर कर उससे कहने गया था कि ढंग से गाड़ी चलाए. लेकिन ये सुनने से पहले ही उसने मेरी गाड़ी को फंसाया और खींचता हुआ ले गया.

Advertisement

अनिल ने आगे बताया,

उस वक्त गाड़ी में चार लोग सवार थे. उन्होंने बाहर कूद कर अपनी जान बचाई. आगे जाकर आरोपी का ट्रक किसी दूसरे ट्रक से टकराया तब जाकर उस ने गाड़ी रोकी.

बताया जा रहा है कि ट्रक ने लगभग 2 किलोमीटर तक गाड़ी को घसीटा. उस समय गाड़ी में मौजूद रहे एक अन्य शख्स राजेश ने बताया कि कार चालक गाड़ी को मोड़ रहा था, तभी पीछे से ट्रक ने आकर टक्कर मारी. वहीं घटना के एक चश्मदीद मनीष ने बताया कि ट्रक ड्राइवर गाड़ी को काफी दूर से घसीटता हुआ ला रहा था और जो भी गाड़ी उसके रास्ते में आ रही थी उसको भी टक्कर मार रहा था.

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ट्रक ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है. परतापुर थाने की पुलिस ने बताया कि वो नशे की हालत में था. ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ड्राइवर ने अपना नाम अमित बताया. वो हस्तिनापुर का रहने वाला है. मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से अब तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है. 

वीडियो: रांची: गाड़ी चेकिंग के दौरान वैन ड्राइवर ने सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की टक्कर मारकर हत्या की

Advertisement