The Lallantop

कश्मीर के कुलगाम में सेना का ऑपरेशन, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, तीन जवान भी घायल

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है, जिसमें सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है. वहीं एक अफसर समेत आर्मी के तीन जवान भी घायल हुए हैं. सेना ने खूफिया सूचना मिलने पर स्पेशन ऑपरेशन चलाया है.

Advertisement
post-main-image
सेना ने विशेष ऑपरेशन चलाकर एक आतंकी को मार गिराया है. (Photo: ITG)

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना का बड़ा ऑपरेशन जारी है. कुलगाम जिले के गड्डार इलाके में सेना को आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान कुछ आतंकियों ने सेना पर फायरिंग भी की.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
3-4 आतंकी छिपे होने की खबर

सेना और आतंकियों की जारी मुठभेड़ के बीच खबर आ रही है कि सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है. वहीं इलाके में 3-4 आतंकी छिपे होने की खबर है. फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है और ऑपरेशन चल रहा है.

गोलीबारी के दौरान तीन जवानों के भी घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इसमें सेना के एक अधिकारी भी शामिल हैं. घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. 

Advertisement
terrorist killed in kulgam
(सेना के साथ मुठभेड़ में ढेर हुआ आतंकी. फोटो सोर्स: ITG)
जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली थी सूचना

वह सेब के बागान से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी सुरक्षाबलों ने उसे घेर लिया और मार गिराया. बताया जा रहा है कि छिपे हुए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं. भारतीय सेना ने इस संबंध में बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली विशेष खूफिया सूचना के आधार पर संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

वहीं सीआरपीएफ ने कहा कि जवानों ने संदिग्ध गतिविधि के बाद एक्शन लिया, जिस पर आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई. इस मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया. वहीं सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी भी इसमें घायल हो गए.

पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक

इधर, जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर्स में एक पाकिस्तानी नागरिक भी पकड़ा गया है. जानकारी के अनुसार बीएसएफ के जवानों ने रविवार देर शाम सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें एक पाकिस्तानी नागरिक पकड़ा गया था. 

Advertisement
pakistani citizen bsf
(जम्मू से पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक. Photo: ITG)

सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल उसकी पहचान और सीमा पार से आने के मकसद के बारे में पता नहीं चल पाया है. बीएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद ही उसके इरादों और बैकग्राउंड के बारे में जानकारी सामने आ सकेगी. सीमा पर सुरक्षा को देखते हुए इलाके में गश्त और सर्चिंग और तेज कर दी गई है.

वीडियो: चुनाव से पहले बिहार में घुसे जैश के 3 आतंकी, पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट

Advertisement