अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि उन्होंने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है. इसके कुछ ही घंटों बाद अब उन्होंने बयान दिया कि वो इस बात से बहुत निराश हैं कि भारत रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीद रहा है. उन्होंने कहा है कि उनके प्रशासन ने इसके जवाब में भारत पर बहुत भारी टैरिफ (Tariff) लगाया है.
'मैं और मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे', भारत को खोने की बात कहने के बाद ट्रंप ने फिर सुर बदल दिए
रूस और चीन के साथ भारत के संबंधों से नाराज Donald Trump ने कहा है कि प्रधानमंत्री Narendra Modi उनके अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे. लेकिन उन्होंने पीएम मोदी से अपनी नाराजगी भी जताई है.
.webp?width=360)

ओवल ऑफिस में ट्रंप से पूछा गया कि चीन के हाथों भारत को खोने के लिए वो किसे जिम्मेदार मानते हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा,
मुझे नहीं लगता कि हमने ऐसा किया है. मैं इस बात से बहुत निराश हूं कि भारत… जैसा कि आप जानते हैं, रूस से इतना अधिक तेल खरीद रहा है. और मैंने उन्हें ये बता दिया है. हमने भारत पर बहुत बड़ा टैरिफ लगाया है. 50 प्रतिशत टैरिफ, बहुत अधिक टैरिफ…
पहले की ही तरह, एक बार फिर से डॉनल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने अच्छे संबंध की चर्चा की. उन्होंने कहा,
जैसा कि आप जानते हैं, मोदी के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं. वो बहुत अच्छे हैं. वो कुछ महीने पहले यहां आए थे.
पत्रकारों ने अमेरिकी राष्ट्रपति से ये भी पूछा कि क्या वो भारत के साथ अमेरिकी संबंधों को फिर से ठीक करना चाहते हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा,
मैं हमेशा ऐसा करूंगा. मैं हमेशा (पीएम) मोदी का दोस्त रहूंगा. वो एक महान प्रधानमंत्री हैं. मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा, लेकिन मुझे वो पसंद नहीं है जो वो इस समय कर रहे हैं. लेकिन भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही खास रिश्ता है. चिंता की कोई बात नहीं है. हमारे बीच कभी-कभी कुछ पल ऐसे आते हैं.
ट्रंप ने भारत और अन्य देशों के साथ व्यापार वार्ता पर बात आगे बढ़ने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा,
वो बहुत अच्छा कर रहे हैं. अन्य देश भी अच्छा कर रहे हैं. हम उन सभी देशों के साथ अच्छा कर रहे हैं (जिनके साथ अमेरिका का व्यापार समझौता नहीं हुआ है.)
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से EU नेताओं की फोन पर बातचीत, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर चर्चा, ट्रंप को बड़ा संदेश
हाल ही में चीन के तियानजिन में, शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ था. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन साथ दिखे. इस समारोह की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्रंप ने अपनी नाराजगी दिखाई थी. उन्होंने लिखा था, “ऐसा लगता है हमने भारत और रूस को चीन के गहरे अंधकार में खो दिया है. मैं उनके लंबे और समृद्ध भविष्य की कामना करता हूं!”
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मोदी-ट्रंप की दोस्ती कब बेहतर होगी, क्या भारत-अमेरिका के बीच सुधरेंगे संबंध?