गर्मी की सीजन अपने पीक पर है. लू से बचने के लिए लोगों को सलाह दी जा रही है कि जब तक जरूरी ना हो, घर में ही रहें. और ऐसे मौसम में किसी बच्ची को तपती धूप में लिटा दिया जाए तो उसकी हालत का अंदाजा आप लगा सकते हैं. ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऐसा हुआ है. दिल्ली के एक इलाके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक छोटी सी बच्ची घर की छत पर पड़ी दिख रही है. उसके हाथ-पांव बंधे हुए हैं. कड़कती धूप से तपती छत उसका शरीर जला रही है. बच्ची तेज जलन के मारे चिल्ला रही है.
जला देने वाली गर्मी में बेटी को तपती छत पर लिटा दिया, वीडियो देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा
दिल्ली के करावल नगर का वीडियो वायरल है.

आजतक से जुड़े तनसीम हैदर की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो दिल्ली के करावल नगर इलाके का है. बच्ची के साथ इस तरह का सलूक किसने किया, इसकी जानकारी पुलिस से मिली. उसने बताया कि बच्ची की मां ने ही सबक सिखाने के लिए अपनी 5 साल की बेटी को हाथ-पैर बांधकर तपती छत पर लिटा दिया. रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की मां का बयान भी सामने आया है. उसने कहा,
लोगों का गुस्सा फूटाबच्ची ने स्कूल का होमवर्क नहीं किया था, इसलिए उसको 5 से 7 मिनट के लिए मैंने सजा दी थी और मैं बाद में उसे छत से नीचे ले आई थी.
वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने गुस्सा जाहिर किया है. गौरव मनचंदा नाम के यूजर ने लिखा-
मेरा रूम टॉप फ्लोर पर है और बिना एसी के उस रूम में बैठना मुश्किल है और इस छोटी बच्ची को देपहर में ऐसे छत पर रख दिया इसकी मां ने.
@Tajuddi54220956 नाम के यूजर ने लिखा-
वो मां नहीं हो सकती जो बच्चे के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करे.
हिमांशू यादव नाम के यूजर ने लिखा-
पहले ज़माने में लड़कियों को जहर देकर, पानी में डूबो कर, खाट के पाए पर बैठ कर मार दिया जाता था. ये नई ईजाद है.
एक और यूजर @Sudshek ने लिखा-
किसी और देश में अब तक उसकी मां जेल में होती और साइको थेरेपी ले रही होती. भारत में, किसी को परवाह नहीं है.
@MazahirNB नाम के यूजर ने लिखा-
पहले तो वीडियो बनाने वाले को मारना चाहिए जो ये देखते हुए भी बच्ची को नहीं बचा रहा ओर वीडियो बना रहा है.
बहरहाल, वायरल वीडियो ट्वीट में दावा किया गया है कि ये दोपहर लगभग ढाई बजे का वीडियो है. वीडियो पोस्ट करने वाले ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल को भी टैग किया. इसके बाद स्वाति मालिवाल ने मामले में संज्ञान लेते हुए घटना की जांच की मांग की है.
देखें वीडियो- 26 बार हाई स्कूल में फेल होने की वायरल कहानी का सच