पंजाब के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में एक महिला को कथित तौर पर एंट्री नहीं दिए जाने का मामला सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि महिला को मंदिर के एक सेवादार ने इसलिए अंदर नहीं घुसने दिया क्योंकि महिला के गालों पर तिरंगा बना हुआ था. इस घटना से जुड़ा वीडियो 17 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों ने ट्विटर पर इसकी काफी आलोचना की. वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) के जनरल सेक्रेटरी गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने महिला के साथ हुई बदसलूकी के लिए माफी मांगी है.
गोल्डन टेंपल में रोका, गाल पर 'तिरंगा' देख विवाद हुआ? वायरल Video पर बवाल
गोल्डन टेंपल की तरफ से अफसोस जताते हुए क्या कहा गया?


पहले आप वो वायरल वीडियो देख लीजिए.
वीडियो में मंदिर के स्टाफ और महिला के बीच बहस को सुना जा सकता है. वीडियो के मुताबिक महिला के साथ का एक शख्स मंदिर के स्टाफ से पूछता है,
हां जी, सरदार जी, आपने गुड़िया को अंदर जाने से रोका, क्या कारण रहा?
इस पर स्टाफ को फ्लैग के बारे में कुछ कहते सुना जा सकता है,
ये फ्लैग साफ करने के...
इस पर महिला के साथ वाला व्यक्ति पूछता है, 'क्यों इंडिया नहीं है ये?' इस पर मंदिर का वो स्टाफ कहता है, 'ये पंजाब है...' इसके बाद महिला और स्टाफ के बीच बहस तेज हो जाती है.
इस पूरी घटना पर SGPC के जनरल सेक्रेटरी गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने अफसोस जताया है. वहीं ग्रेवाल का ये भी कहना है कि महिला के गालों पर तिरंगा नहीं था. उन्होंने कहा,
यह एक सिख धर्मस्थल है. हर धार्मिक स्थान की अपनी मर्यादा होती है. हम सभी का स्वागत करते हैं... अगर किसी अधिकारी ने बदसलूकी की है तो हम माफी चाहते हैं. उसके चेहरे पर बना झंडा हमारा राष्ट्रीय ध्वज नहीं था क्योंकि उसमें अशोक चक्र नहीं था. वह एक राजनीतिक झंडा लग रहा था.
आजतक से जुड़े अमित शर्मा से हुई बातचीत में ग्रेवाल ने कहा,
दरबार साहिब के प्रबंध में हम सब शामिल हैं. हर सिख उसमें शामिल है, पर हमारी सेवादार के तौर पर ड्यूटी लगी है. हम पहले ही इस बात को स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि कोई भी दुनिया के किसी भी कोने से, किसी भी धर्म का, किसी भी जात से जुड़ा श्रद्धालु यहां आता है, तो हम उसका स्वागत करते हैं.
ग्रेवाल का कहना है कि महिला की तरफ से उकसाने के बाद उस प्रबंधक ने कुछ बातें बोलीं. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी श्रद्धालु के मन में उसके प्रति दुर्व्यवहार की बात आई है, तो उस बात के लिए वो जनरल सेक्रेटरी होने के नाते माफी मांगते हैं.
वीडियो: ऑपरेशन ब्लूस्टार: भिंडरावाले की मौत से पहले कैसा था स्वर्ण मंदिर का माहौल, रघु राय ने बताया












.webp?width=275)


.webp?width=120)

.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)