The Lallantop

VIRAL VIDEO: तैरकर गेटवे ऑफ इंडिया पहुंची महिला, लोग बोले- 'मुंबई के ट्रैफिक में यही करना होगा'

वीडियो पिछले साल का है. इसे 4 अगस्त, 2023 को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया.

Advertisement
post-main-image
वीडियो को 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. (फोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट/आजतक)

अगर आपको घर से 36 किलोमीटर दूर जाना हो तो आप कैसे जाएंगे? कार, बस, बाइक या कोई और साधन. लेकिन क्या आप कभी 36 किलोमीटर तैरते हुए जाएंगे? मुंबई में एक महिला ने ऐसा ही किया है. वो वर्ली सी लिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तैरते हुए गई हैं. महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो को महिला ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. महिला का नाम सुचेता देब बर्मन है. 

Advertisement
वीडियो पुराना है

अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सुचेता ने लिखा,  

“अपने तरीके से मुबंई में 36 किलोमीटर घूम रही हूं.”

Advertisement

इस पोस्ट में #throwback लिखा है मतलब वीडियो पुराना है. दी लल्लनटॉप ने सुचेता से बात की. उन्होंने बताया कि वीडियो फरवरी 2022 का है, लेकिन इंस्टाग्राम पर 4 अगस्त, 2023 को शेयर किया गया है. वीडियो को अभी तक 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 

लोग क्या बोले?

वीडियो पर लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं. नील नाम के यूजर ने लिखा, 

“मुझे आपके जैसा कोच चाहिए.”

Advertisement

राहुल नाम के यूजर ने लिखा, 

“हमे ऐसे इन्फ्लुएंसर की जरूरत है. जो सच में हमे इन्फ्लुएंस करते हैं.”

मंयक नाम के यूजर ने लिखा, 

“सलाम! लेकिन मुझे लगता है कि पानी बहुत गंदा है, इससे आपको खतरा भी हो सकता है.”

रवीश नाम के यूजर ने लिखा, 

“मुंबई के ट्रैफिक को देखते हुए मुझे लगता है कि हर किसी को ऐसा करना होगा.”

कुछ लोगों ने वीडियो पर मज़ाक वाले कॉमेंट्स भी किए. जैसे आयुष्मान नाम के यूजर ने लिखा, 

“उबर ले लेतीं आप.”

एक यूजर ने लिखा, 

“लेफ्ट लेके गोवा चले जाना.”

कौन हैं सुचेता? 

दी लल्लनटॉप को सुचेता ने अपने बारे में बताया कि वो ओपन वॉटर स्विमर्स फांउडेशन की संस्थापक हैं. उन्होंने 4 साल की उम्र से तैराकी शुरू कर 21 साल तक कई राष्ट्रीय पदक जीते हैं. 2017 में उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था. फिर 6 महीने बाद उनकी हाइड्रोथैरेपी शुरू हुई और एक साल बाद उन्होंने फिर फर्स्ट ओपन वॉटर स्वीमिंग प्रतियोगिता जीती. भारत से श्रीलंका तक की टू वे स्वीमिंग करने वाली वो पहली भारतीय महिला भी हैं. सुचेता ने बताया कि उन्होंने और भी कई प्रतियोगिताएं जीती हैं. आप यहां फोटो में देख सकते हैं. 

सुचेता के और भी स्वीमिंग वाले वीडियो़ज वायरल हैं, जो आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते हैं. 

वीडियो: आर. माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने रचा इतिहास

Advertisement