Salman Khan के फैन्स उनसे जुड़ी हर एक अपडेट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. खासकर ऐसे वक्त पर जब वो गिनी-चुनी फिल्में ही कर रहे हैं. इस बीच 31 जुलाई की शाम को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली. इसमें वो राजनेता की वेशभूषा में मंच पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. इसे देखकर लोग काफी कन्फ्यूज हो गए और उन्होंने तरह-तरह का रिएक्शन देना शुरू कर दिया. किसी को लगा कि वो राजनीति में एंट्री ले रहे हैं, तो किसी ने इसे उनकी अगली फिल्म की थीम समझा. हालांकि एक घंटे बाद सलमान ने खुद ही एक दूसरी पोस्ट करके बता दिया कि वो ये सब Big Boss 19 के लिए कर रहे हैं. इसे देखकर लोग काफी नाराज होने लगे.
सलमान ने नेता बन 'बिग बॉस 19' अनाउंस किया, फैन्स बोले - "स्टारडम की ऐसी-तैसी कर रहे हैं"
सलमान खान के फैन्स इस बात से नाराज़ हैं कि वो फिल्मों की जगह 'बिग बॉस' पर फोकस क्यों कर रहे हैं.
.webp?width=360)
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में मंच के आगे जनता का हुजूम नजर आ रहा है. सलमान भी सफेद कुर्ता और काले रंग की नेहरू जैकेट में हाथ जोड़कर उन्हें नमस्कार कर रहे हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन लिखा,
"मिलते हैं एक नए मैदान में."

दूसरी पोस्ट में उन्होंने अपने कंप्लीट लुक के साथ एक प्रोमो वीडियो भी शेयर कर दी. इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन डालते हुए लिखा-"इस बार चलेगी घर वालों की सरकार." यही बात लोगों को खल गई. ऐसे वक्त में जब सलमान की फिल्में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रहीं, उनका ‘बिग बॉस’ को महीनों तक समय देना लोगों को रास नहीं आ रहा. एक यूजर ने लिखा,
“भाई और बिग बॉस के प्रति उनकी दीवानगी उनके स्टारडम को नुकसान पहुंचा रही है.”

ज़ैद अंसारी ने ‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म पर चिंता जताते हुए लिखा,
“गलवान पर ध्यान रखना पर भाई प्लीज.”

एक तीसरे यूजर ने तो उन्हें बेहतर स्क्रिप्ट चुनने तक की सलाह देते हुए कमेंट किया,
“भाई मूवी पर फोकस करो प्लीज. अच्छी स्क्रिप्ट चुनो भाई. दोस्ती-यारी पर ध्यान मत दो. अपने पर ध्यान दो प्लीज.”

बता दें कि 'बिग बॉस 19' 14 अगस्त से प्रीमियर होना शुरू हो जाएगा. फैन्स इसे जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर देख सकेंगे. पहले ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि कम TRP के कारण इस शो को बंद कर दिया जाएगा. फिर बताया गया कि इसे पूरी तरह रीब्रांड किया जाएगा. ताजा अपडेट ये है कि काफी खींचतान के बाद शो दोबारा टीवी स्क्रीन पर लौट रहा है. मगर सिर्फ एक नहीं बल्कि चार-चार होस्ट्स के साथ. इस सीजन को सलमान के अलावा अनिल कपूर, करण जौहर और फराह खान भी होस्ट करने वाले हैं. खबर है कि सलमान ने इस सीजन के लिए 120-150 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली है. हालांकि इस पर औपचारिक रूप से कुछ भी नही कहा गया है.
वीडियो: 'रामायण' में रणबीर कपूर की जगह सलमान खान करने वाले थे भगवान राम का रोल?