उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक थाना इंचार्ज ने कथित तौर पर युवक को थाने में तब तक मारा जब तक कि वो अधमरा नहीं हो गया. पीड़ित युवक के परिवार का कहना है कि कुछ दिन पहले उसने CM हेल्प लाइन पर दरोगा कपिल नागर के खिलाफ दबाव बनाने की शिकायत कर दी थी. इसके बाद ही दरोगा ने थाने के अंदर उसकी पिटाई की. हालांकि दरोगा कपिल नागर ने मारपीट के आरोप को खारिज किया है.
युवक ने दरोगा की शिकायत CM पोर्टल पर कर दी, थाने बुलाकर प्राइवेट पार्ट पर लातें मारने का आरोप
युवक के पिता ने बताया, “थाना इंचार्ज ने बेटे से पूछताछ की बात कही थी, लेकिन उसने थाने के अंदर ले जाकर बेटे के साथ मारपीट की. हम सभी चौकी के बाहर ही थे. जब हमने किसी तरह दरवाजा खुलवाया तो दरोगा ने कहा अभी इसे मार के छोड़ूंगा.”
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े मदन गोपाल शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मथुरा के गोवर्धन थाना इलाके के माधुरी कुंड गांव का है. यहां के निवासी प्रह्लाद सिंह का महीनेभर पहले गांव के कुछ लोगों से जमीन को लेकर कुछ विवाद हो गया था. उन्होंने प्रह्लाद के खिलाफ रिपोर्ट कर दी थी. इसके बाद प्रह्लाद पर कथित तौर पर पुलिस की ओर से दबाव बनाया गया. इससे परेशान होकर उसके बेटे बृज किशोर ने अड़ींग चौकी के थाना इंचार्ज कपिल नागर के खिलाफ CM पोर्टल पर शिकायत कर दी.
आरोप है कि शिकायत का पता चलने पर दरोगा कपिल ने प्रह्लाद और उनके बेटे बृज किशोर को थाने बुला लिया और बेटे के साथ मारपीट की. इसे लेकर प्रह्लाद ने बताया, “थाना इंचार्ज ने बेटे से पूछताछ की बात कही थी, लेकिन उसने थाने के अंदर ले जाकर बेटे के साथ मारपीट की. हम सभी चौकी के बाहर ही थे. जब हमने किसी तरह दरवाजा खुलवाया तो दरोगा ने कहा अभी इसे मार के छोड़ूंगा.”
प्रह्लाद ने बताया कि बेटे के पैरों और प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटें आई हैं. घटना से जुड़ी तस्वीरों में बृज किशोर को उसके परिजन उठा कर ले जाते दिख रहे हैं. युवक को दर्द से कराहते हुए देखा जा सकता है. बृज किशोर ने मीडिया से बात करते हुए दरोगा कपिल नागर पर गंभीर आरोप लगाए. उसने बताया, “दरोगा ने मुझे गाली देते हुए शिकायत के खिलाफ राजीनामा लिखने को कहा. उसने मेरे प्राइवेट पार्ट में लात मारी. इसके बाद उसने झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी.”
प्रह्लाद और बृज किशोर ने अस्पताल पर भी इलाज में देरी और लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं.
मामले की शिकायत मिलने पर SSP श्लोक कुमार का बयान भी सामने आया. उन्होंने बताया, “शुरुआती जांच में पता चला कि बृज किशोर का उसकी चचेरी बहन से विवाद चल रहा था. चचेरी बहन ने उस पर जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी अपलोड किया है.”
चौकी में हुई मारपीट को लेकर SSP ने बताया कि बृज किशोर ने 112 नंबर पर डायल कर फायरिंग की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस जांच में इसे गलत पाया गया. इसी सिलसिले में बृज किशोर को चौकी बुलाया गया था, जहां उसने थाना इंचार्ज पर मारपीट के आरोप लगाए. SSP के मुताबिक जांच में थाना इंचार्ज कपिल नागर ने बताया कि आरोपी के साथ कोई मारपीट की ‘नहीं’ की गई. वो पहले से किसी बीमारी से पीड़ित था.
SSP ने बताया कि फिलहाल कपिल नागर को छाता कोतवाली ट्रांसफर कर दिया गया है. उनकी जगह प्रदीप कुमार को अडिंग चौकी का इंचार्ज बनाया गया है.
वीडियो: सैयारा ने ओवरसीज कलेक्शन के मामले में भी बनाया रिकॉर्ड