The Lallantop

बेटे की कॉलेज फीस भरने के लिए मां ने दी जान, चलती बस के आगे आने की वजह भावुक कर देगी

महिला को क्यों लगा कि आत्महत्या करने से उसकी समस्या हल हो जाएगी?

Advertisement
post-main-image
किसी ने कथित तौर पर महिला को सरकारी मुआवजा पाने के लिए बस के आगे आने का तरीका बताया. (फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)

तमिलनाडु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक महिला अचानक चलती बस के आगे आकर आत्महत्या कर लेती है. उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि मरने के बाद उनके बेटे को मुआवजा मिल जाए और वो अपने कॉलेज की फीस भर सके. ये महिला जिला कलेक्टर कार्यालय में सफाई कर्मचारी थी. खबरों के मुताबिक किसी ने कथित तौर पर महिला को सरकारी मुआवजा पाने के लिए ये तरीका बताया था.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक घटना बीती 28 जून को तमिलनाडु के सेलम में मुल्लुवडी गेट इलाके में हुई, जिसका वीडियो अब सामने आया है. मुल्लुवडी गेट की रहने वाली पपाथी के दो बच्चे हैं. एक बेटी और एक बेटा. वो 15 साल से अपने पति से अलग रह रही थीं. अपने बच्चों के साथ.

बताया गया है कि पपाथी काफी समय से डिप्रेशन में थीं. क्योंकि वह अपने बेटे और बेटी के लिए कॉलेज की फीस नहीं दे पा रही थीं. और कथित तौर पर उनको किसी ने ये कहा था कि अगर रोड एक्सिडेंट में उनकी मौत हो जाती है तो सरकार उनके बच्चों को मुआवजा देगी. इससे उनके बच्चों की कॉलेज फीस भरी जा सकती है.

Advertisement
सोशल मीडिया पर लोग क्या बोले?

वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने घटना पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक अकाउंट से लिखा गया,

“ये देख कर मेरा दिल पसीज गया है. भगवान मां की आत्मा को शांति दे. मां के प्यार से बड़ा कोई प्यार नहीं है, मां के त्याग के बराबर कोई त्याग नहीं है.”

प्रोफेसर सुमति नाम की यूजर ने लिखा, 

Advertisement

“लगभग 80% भारतीय कॉलेज प्राइवेट हैं. केंद्र सरकार को स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी तक की पढ़ाई को पूरी तरह से मुफ़्त बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए.”

एक यूजर ने लिखा, 

“शिक्षा आजकल व्यापार बन गई है. आज भी भारत में आधे से ज़्यादा छात्र अपनी कॉलेज (प्रोफेशनल कोर्स) की पढ़ाई लोन लेकर पूरा करते हैं. आने वाले समय में लगता है स्कूल फीस के लिए भी लोगों को लोन लेना पड़ेगा. ”

पुलिस को आत्महत्या का शक कैसे हुआ?

घटना के बाद जब पुलिस ने बस ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने कहा कि बस चलाते समय उससे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हुई. महिला खुद ही बस के सामने आई. घटना की जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज चेक किए. पुलिस सूत्रों ने आजतक को बताया कि पपाथी ने उस दिन सुबह भी एक बस के आगे आने की कोशिश की थी, लेकिन वो एक टू व्हीलर से टकराकर गिर गईं. हालांकि कुछ देर बाद पपाथी रोड क्रॉस करते समय दूसरी बस के सामने आ गईं. जिससे उनकी मौत हो गई.

वीडियो: आरवम: सरकारों के पसीने छुड़ाने वाले अरिकोम्बन की कहानी जिससे सब खौफ खाते हैं!

Advertisement