The Lallantop

अजमेर शरीफ दरगाह में चलते-चलते अचानक ढिंचक डांस करने लगी महिला, वीडियो वायरल

वीडियो सामने आने के बाद दरगाह के खादिमों ने नाराज़गी जताई है.

Advertisement
post-main-image
महिला अचानक से चलते-चलते डांस करने लग जाती है.(फ़ोटो वायरल/वीडियो से स्क्रीनशॉट)

राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में एक महिला ने कान में इयरफोन लगाए हुए हैं. लेकिन वो अचानक से चलते-चलते डांस करने लग जाती है. वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद दरगाह के खादिमों ने नाराज़गी जताई है.

Advertisement

वीडियो में महिला ने ग्रे और गुलाबी रंग का कुर्ता दुपट्टा पहना हुआ है. महिला कौन है अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

वीडियो को लेकर दरगाह के एक खादिम पीर नफ़ीस मियां चिश्ती ने आजतक के चंद्र शेखर शर्मा से बातचीत के दौरान कहा,

“27 जून को दरगाह शरीफ के झालरे के अंदर एक महिला का कुछ लोगों ने वीडियो बनाया. वीडियो में महिला कान में इयरफोन लगाकर गाने सुन रही है और डांस कर रही है. कुछ लोगों का कहना था कि महिला हाजिरी वाली है. यहां पर हाजिरी के नाम पर कुछ लोगों ने नाटक लगाए हुए हैं. दरगाह में अपने डेरे जमा रखा हैं. इसके ऊपर दरगाह कमिटी का ध्यान नहीं जाता है. ऐसी हरकतों को लेकर लोगों में रोश है. इस महिला पर दरगाह कमिटी के लोगों को सख्ती दिखानी चाहिए. ताकि यहां पर आने वाले लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना हो. ”

वहीं एक और खादिम सय्यद कुतुबुद्दीन सखी ने आजतक को बताया कि महिला को डांस करने से पहले सोचना चाहिए था कि यह एक पवित्र स्थान है. यहां हर समुदाय के लोग आते है.

Advertisement
हाजिरी क्या होता है?

मुस्लिम समुदाय में हाजिरी का मतलब है कि किसी महिला या पुरुष के शरीर में किसी और की आत्मा आना.

खादिम कौन होते हैं

मस्जिदों और दरगाहों पर सेवा देने (खिदमत करने) वाले लोगों को खादिम कहा जाता है.

धार्मिक स्थानों पर डांस करने वाला यह पहला वीडियो नहीं है. पिछले साल, मंदिर परिसर में एक लड़की का बैक फ्लिप करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने बाद में माफी मांगी थी.

पिछले साल ही अक्टूबर में, इंस्टाग्रामर्स ने उज्जैन में महाकाल मंदिर के परिसर में डांस वीडियो रिकॉर्ड किए थे. जिसपर विवाद खड़ा हो गया था. मंदिर के पुजारियों ने वीडियो रिकॉर्ड करने वाले इंस्टाग्रामर्स की निंदा की थी.

वीडियो: सोशल लिस्ट: 'CID' के विवेक की फोटो वायरल हुईं तो एक्टर के बारे में क्या पता चला?

Advertisement