The Lallantop

मुंह पर पेशाब करते इन्हीं गौ-गुंडों की बात कर रहे थे मोदी जी

प्रधानमंत्री अब सच बोल दिए तो जाहिर है मिर्ची तो लगनी थी. खुद वीडियो देखो.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
बिना लल्लो चप्पो के सीधे पॉइंट पर आते हैं. पीएम मोदी ने चार दिन पहले कुछ पेट्रोलियम सा बोल दिया. एकदम ज्वलनशील. कि 80 परसेंट गोरक्षक नकली हैं, इसकी आड़ में धंधा करते हैं. इससे मिर्ची किसको लगी? खांसी-खुर्रा किसको हुआ? ये सब भी पता चल ही गया होगा. अब तक कई तथाकथित संतों ने मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बहुत सारे तो लंगोट बटोरे कोरट-कचहरी कराने तक तैयार हैं. लेकिन आपको पीएम की बात एकदम सही लगेगी जब ये वीडियो देखोगे. गायों के नाम पर इंसान के साथ कैसा हैवानियत भरा सुलूक करते हैं ये. गाय इस पूरी लड़ाई से गायब है. वो कहीं कचरे से पन्नी बीन कर खा रही होगी. या किसी गोशाला में थोक के भाव मर रही होगी. भूख से तड़पकर. यहां सिर्फ उसका नाम है. उसका नाम लाइसेंस है इन गुंडों की हैवानियत का बचाव करने के लिए. शायद इन्हीं गुंडों की बात की थी पीएम ने. प्लीज, वीडियो बच्चों के सामने मत चलाना. https://www.youtube.com/watch?v=g8Rr3m2Sh_M कैसा लगा? इसमें कहीं भी गाय नहीं है. कुछ बेचारगी में बंधे हुए लोग हैं. एक अपाहिज है. और कुछ शैतान. डंडे मारने और मुंह पर पेशाब करने का बहादुरी भरा काम है. गालियां हैं, मार है. किसको पता है कि इन लथेड़कर पिटने वालों का जुर्म क्या है? जो सामने दिख रहा है, वो सच है. इसके अलावा आप जो भी सोचें, वो थ्योरी है. इसमें आप जोड़ सकते हैं कि इन्होंने गाय की तस्करी की होगी. या उनको काटा होगा. लेकिन ये सिर्फ कयास है. सच वो है, जो देख रहे हो. तुम कहोगे कि ये वीडियो दो साल पुराना है. यही तो सबसे बड़ी त्रासदी है. कि 2-3-4 सालों से ऐसी गुंडई चल रही है. खुले में कट्टा लहराते गुंडे घूम रहे हैं. लेकिन कभी एक FIR तक न हुई. जबकि सारे सुबूत फेसबुक और यूट्यूब पर पड़े हुए हैं. कानून के ऊपर बैठे हैं क्या ये? ये बताने वाला भी कोई नहीं. ऐसे ही वीडियो अपलोड होते हैं "गोरक्षा दल पंजाब" नाम के फेसबुक पेज पर. 'गोरक्षा दल इंडिया' के यूट्यूब चैनल पर. ऊपर दिखाए वीडियो के कुछ हिस्से यूट्यूब वाले वीडियोज में भी मिलते हैं. जो दो साल पहले अपलोड किए गए हैं. सबमें एक सी बर्बरता. ये आपको विचलित कर सकती है. या हो सकता है कि ऐसी हिंसा अपने व्हाट्सऐप पर आते वीडियोज में रोज देखते हों. संवेदना खत्म हो गई हो. गोरक्षा वाले फेसबुक पेज पर और आगे बढ़कर अपलोड होते हैं. मसलन ये वाला देखो. इसमें कुछ खाए अघाए मुस्टंडे फोन आते ही कट्टा बंदूक और तलवार लेकर निकल जाते हैं. गुंडई करने. ये हथियार किसके नाम पर हैं, नहीं पता. लाइसेंस है या नहीं, कुछ नहीं पता. ये एक पंजाबी गाना है. जिसका मतलब मुख्तसर में ये है कि "हिंदू राज आएगा तो तुम्हारा काम खतम." [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/gaurakshadal/posts/985055004864741"] इस पेज पर नाम टिका रखा है सतीश कुमार का. जिस पर कुछ दिन पहले FIR हुई है. इसने पीएम का बयान आने पर बौखलाहट में बोला था:
‘प्रधानमंत्री ने जो बयान दिया है, वो उत्तर प्रदेश (2017 विधानसभा चुनाव) को ध्यान में रख के दिया है. लेकिन ये हमें मंजूर नहीं. हम तो अपना काम करते रहेंगे. हमने तो मोदी को वोट ही इसलिए दिया था, क्योंकि उनने वादा किया था कि वो गायों की रक्षा करेंगे.’
दी लल्लनटॉप ने इन कथित गोरक्षकों का स्टिंग दिखाया था. वो भी लगे हाथ देख लो. https://youtu.be/_Rf_CP90LRs ये भी पढ़ो यहां 10 दिन में 200 गायें मर गईं, पर गोरक्षकों को नहीं दिखीं PM साहब कौन सा सुरमा लगाया कि गौ-गुंडे नजर आ गए! गाय के बारे में 11 बातें, जो गोरक्षक भी नहीं जानते hi हिंदुओं! तुम कौन सी गाय से प्यार करते हो?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement