The Lallantop

या अल्लाह! यू बालक तो कतई मंकी बेबी लागै

बंदा जब नमाज अता कर रहा था, तब ये बेबी ऐसे चिपका कि छूटा ही नहीं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
खुदा की इबादत करने से क्या होवे है. मन की शांति, सुकूं मिलते है भियां. सही बात. लेकिन अगर घर में बवाली बेबी हो. तो सुकूं भी मिलने से पहले सुस्ताने लगता है. ये जो वीडियो हमने नीचे चेपी हुई है. ये भी एक ऐसे ही खुराफाती बेबी की है. घर में एक बंदा जब नमाज अता कर रहा होता है. तो ये बेबी उससे ऐसे चिपकता है कि छोड़ता ही नहीं. लेकिन इबादत किसे कहते हैं. ये कोई वीडियो में दिख रहे बंदे से सीखे. बच्चा सर पे आकर बैठ जाता है. तब भी वो इबादत करता रहता है. अब ज्यादा हम चटेंगे नहीं, तो बस वीडियो देखो गुरु. पूरा वीडियो भी देख लो भियां [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/ahmadkakmahmood/videos/975233579234809/"]

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement