The Lallantop

“आज पता चला अक्ल बड़ी या भैंस” स्केटिंग करते भैंस से टकराया, वायरल वीडियो पर लोगों ने क्या कह दिया?

"आ बैल मुझे मार सही में सच हो गया"

Advertisement
post-main-image
भैंस युवक को देखकर हड़बड़ाहट में दूर भागने लगती है. (फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम/@pranalchavan_)

‘आ बैल मुझे मार’ वाली कहावत चरितार्थ करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया के चक्कर काट रहा है. लेकिन, वीडियो में ट्विस्ट ये है कि इसमें बैल की जगह भैंस है. और वो हमला करने की बजाय खुद एक युवक के करतब देखकर डर गई. उससे दूर भागने की कोशिश कर रही है. इसी कोशिश में वो युवक से जाकर टकरा जाती है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये वीडियो प्रणल चव्हाण नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. हैंडल पर दिए जानकारी के मुताबिक, प्रणल एक आर्टिस्ट और मैकेनिकल इंजीनियर हैं. इन सबसे के साथ वो स्केटिंग भी करने का शौक रखते हैं. अकाउंट से उन्होंने स्केटिंग करते हुए कई वीडियोज़ शेयर किए हैं. वायरल वीडियो में भी वो स्केटिंग ही कर रहे हैं. 

वीडियो में दिख रहा है कि एक तरफ से भैंसों का झुंड आ रहा है और एक तरफ से स्केटिंग करते हुए प्रणल आ रहे हैं. इन्हीं में से अलग खड़ी एक भैंस से प्रणल की टक्कर हो जाती है. प्रणल भैंस के ऊपर चढ़ते हुए दूसरी तरफ जाकर गिर जाते हैं. और फिर वापस खड़े हो जाते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए प्रणल ने कैप्शन में लिखा, 

Advertisement

"बैल ये कहना चाहता है- जल्दी वहां से हटो,
आ बैल मुझे मार सही में सच हो गया."

यूजर ने वीडियो 3 अगस्त को शेयर किया था. जिसे खबर लिखे जाने तक 45 लाख़ से ज़्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर कॉमेंट्स की भी भरमार है. अभय नाम के यूजर ने लिखा, 

“डरा दिया ना बेचारी भैंसियों को.”

Advertisement

पुनीत भारद्वाज नाम के यूजर ने लिखा, 

“आज पता चला अक्ल बड़ी या भैंस.”

एक यूजर ने लिखा, 

“भैंस कन्फ्यूज थी कि अब ये कौन सा अजूबा आ गया.”

राहुल नाम के यूजर ने लिखा, 

“बेचारी भैंस को कहीं चोट ना लगी हो.”

नितिन नाम के यूजर ने लिखा, 

“लगता है भाई ने इंडिकेटर नहीं देखा.”

स्वाती राजपुत नाम की यूजर ने लिखा, 

“पापा के परे को देखकर भैंस डर गई.”

आपका इस वीडियो पर क्या विचार है, हमे कॉमेंट बॉक्स में बताइए.

वीडियो: सोशल लिस्ट: कैरी मिनाटी ने उड़ाया Vloggers का मज़ाक तो गुस्साए फ्लाइंग बीस्ट ने ऐसा जवाब दे डाला

Advertisement