The Lallantop

दिल्ली मर्डर: मृतक को नहीं जानता आरोपी, चाकू से गोदकर नाचता रहा, वीडियो वायरल

सीसीटीवी फुटेज में दिखी वारदात की डिटेलिंग ने आम लोगों के साथ पुलिस को भी हैरान करके रख दिया है. हत्या के तरीके को देख स्थानीय लोगों को पहले लगा था कि आरोपी और मृतक के बीच पुरानी रंजिश रही होगी. लेकिन अब वे इस बात से और ज्यादा हैरान हैं कि दोनों असल में एक-दूसरे को जानते तक नहीं थे.

Advertisement
post-main-image
दिल्ली में एक नाबालिग ने मानवता की सारी हदें पार कीं. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
अरविंद ओझा

दिल्ली के वेलकम इलाके में हुए हत्याकांड का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है (Delhi Welcome murder footage). इसमें हत्या का नाबालिग आरोपी मृतक युवक को घसीटता दिख रहा है. उसकी एक हरकत विचलित करने वाली है. वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी शव के पास नाच रहा है. उसके हाव-भाव भी जश्न मनाने जैसे हैं.

Advertisement
चाकू से कई वार, बॉडी के पास डांस 

वीडियो में आरोपी लड़का चाकू से लगातार पीड़ित के चेहरे पर वार कर रहा है. वो उसके चेहरे पर लात भी मारता है. उस पर ऐसी सनक सवार है कि वो अधमरे शरीर के पास डांस कर रहा है. बॉडी को बाल पकड़कर घसीट रहा है. ये साफ नहीं है कि क्या उसने किसी तरह के नशे में हत्या को अंजाम दिया है, लेकिन उसके चेहरे पर हिंसा की संतुष्टि का भाव साफ नज़र आ रहा है. ये सब इतना वीभत्स है कि यहां दिखाया नहीं जा सकता.

आजतक की एक रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस के डीसीपी जॉय तिर्की का बयान छपा है. उन्होंने बताया कि यह घटना दिल्ली के वेलकम इलाके में रात 11 बजे के आसपास की है. जनता मजदूर कॉलोनी में आरोपी नाबालिग ने लूट के इरादे से 18 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अब वायरल सीसीटीवी फुटेज में वारदात की डिटेलिंग ने आम लोगों के साथ पुलिस को भी हैरान करके रख दिया है. 

Advertisement

आजतक के मुताबिक हत्या के तरीके को देख स्थानीय लोगों को पहले लगा था कि आरोपी और मृतक के बीच पुरानी रंजिश रही होगी. लेकिन अब वे इस बात से और ज्यादा हैरान हैं कि दोनों असल में एक-दूसरे को जानते तक नहीं थे.

'बालिग के तौर पर हो ट्रायल'

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. वो 9वीं क्लास तक पढ़ा है. उम्र 16 साल बताई जा रही है. डीसीपी जॉय तिर्की ने आजतक को बताया पुलिस कोर्ट में दर्खास्त लगाएगी की उसका ट्रायल एक बालिग के तौर पर हो. डीसीपी ने कहा, 

Advertisement

सीसीटीवी देखकर आरोपी को पहचान लिया गया क्योंकि वो पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल रह चुका है. मैंने खुद आरोपी से पूछताछ की थी. आरोपी बहुत बेरहम है. उसने मारने की वजह केवल लूटपाट बताई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम पिछले साल भी एक मर्डर केस में आया था. यह घटना भी लूटपाट के इरादे से दिल्ली के वेलकम इलाके में हुई थी.

वीडियो: गौतम गंभीर की अपनी पुरानी टीम में वापसी, ये है नया रोल

Advertisement