The Lallantop

मर्डर केस के गवाह को नग्न कर बेल्ट से मारा, गले में पट्टा बांध भौंकने को मजबूर किया

मध्यप्रदेश के दतिया और उत्तर प्रदेश के झांसी के बीच एक जंगल पड़ता है. पीड़ित युवक को इसी जंगल में बुरी तरह मारा गया.

Advertisement
post-main-image
दतिया में युवक को बुरी तरह पीटा गया. (तस्वीर- India Today)

मध्यप्रदेश के दतिया में एक युवक को बुरी तरह पीटा गया, उसके कपड़े उतार दिए गए और गले में पट्टा में बांधकर कुत्ते की तरह भौंकने के लिए मजबूर किया गया. घटना एक साल पुरानी बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिस पर बवाल मच गया है.

Advertisement
मामला क्या है?

मध्यप्रदेश के दतिया और उत्तर प्रदेश के झांसी के बीच एक जंगल पड़ता है. पीड़ित युवक को इसी जंगल में बुरी तरह मारा गया. इंडिया टुडे से जुड़े अशोक शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक ये युवक हत्या के एक मामले में अहम गवाह था. बताया गया कि पिटाई करने वाले लोग उस पर गवाही से मुकरने का दबाव बना रहे थे. लेकिन युवक ने इससे इनकार कर दिया था. आरोप है कि इसी के चलते आरोपी युवक को अपहरण कर जंगल में ले गए.

युवक के गले में बांधा पट्टा

जंगल में ले जाने के बाद आरोपियों ने युवक को लगभग नग्न कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि एक आरोपी पीड़ित को बेल्ट से मार रहा है. वहीं दूसरे ने उसे बालों से पकड़ा हुआ है. पीड़ित युवक उनसे रहम की गुहार लगा रहा है. लेकिन आरोपी उसे मारते जा रहे हैं.

Advertisement

वायरल वीडियो में एक आरोपी पीड़ित का गला काटने के लिए चाकू लाने को भी कहता है. वहीं दूसरा अपराधी पीड़ित को बेल्ट से मारते हुए उसे कुत्ते की तरह भौंकने को कहता है. फुटेज में युवक के गले में पट्टा दिख रहा है.

पुलिस ने क्या कहा?

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि वीडियो एक साल पुराना है. इसके सोशल मीडिया पर वायरल होते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

इस पूरे मामले पर एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा, 

Advertisement

"वीडियो के वायरल होते ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान ऋषभ डांगी और आनंद यादव के रूप में हुई है. ये दोनों झांसी के सिमरा गांव के रहने वाले हैं."

पुलिस जांच में ये भी पता चला है कि पीड़ित युवक के खिलाफ भी पहले से आपराधिक मामला दर्ज है. वहीं उसने अपने साथ हुई इस घटना के बाद पुलिस में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी.

(ये ख़बर हमारे यहां इंटर्नशिप कर रहे अमृत राज झा ने लिखी है.)

Advertisement