The Lallantop

दो फोटो वाले इस ट्वीट में ऐसा क्या है कि दुनिया इसके पीछे बौरा गई है

लोग धड़ाधड़ लाइक बटन दबा रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
डेसमंड जुम्बन टैंको के इस ट्वीट को 48 घंटे में 2.4 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं. फोटो- ट्विटर
ट्विटर पर दो दिन से एक ट्वीट छाया हुआ है. इत्ता कि उसे अब तक 2.4 मिलियन यानी 24 लाख लोगों ने लाइक कर लिया है. इसी स्पीड से लाइक्स बढ़ते रहे तो ये ट्वीट सबसे ज्यादा लाइक किए गए ट्वीट्स की लिस्ट में भी शामिल हो सकता है. किसने किया है ये ट्वीट? डेसमंड जुम्बम नाम के शख्स हैं. घाना के रहने वाले. पब्लिक हेल्थ के लिए काम करते हैं. इनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, ये ऑपरेशन स्माइल नाम के NGO में बतौर हेल्थ पॉलिसी कंसल्टेंट काम करते हैं. ऑपरेशन स्माइल भारत समेत पूरी दुनिया के 42 देशों में काम करता है. इसका हेड ऑफिस अमेरिका के वर्जीनिया में है. डेसमंड अखबारों और वेबसाइट्स के लिए स्वास्थ्य के मुद्दों पर कॉलम, सटायर भी लिखते हैं. क्या है इस ट्वीट में? दो तस्वीरें हैं. पहली तस्वीर में एक झोपड़ी दिख रही है. इसके साथ जुम्बम ने लिखा है- कैसे शुरुआत हुई. दूसरी तस्वीर में हावर्ड यूनिवर्सिटी का आईडी कार्ड है. इसके साथ लिखा है- कैसा चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता, रिश्तेदार, दोस्तों, टीचर्स को थैंक यू कहा है. लिखा है कि उन सबके सपोर्ट के बिना वो ये सब हासिल नहीं कर पाते. जुम्बम की लिंक्ड इन प्रोफाइल बताती है कि इन्होंने हावर्ड मेडिकल स्कूल में लगभग तीन साल काम किया. सितंबर 2016 से जुलाई 2019 तक. पहले रिसर्च असिस्टेंट के तौर पर और फिर हेल्थ पॉलिसी एनालिस्ट के तौर पर. अभी 14 अक्टूबर को हावर्ड यूनिवर्सिटी में एक इवेंट होना है. इस इवेंट में डेसमंड बतौर स्पीकर बुलाए गए हैं. हालांकि, उनकी पोस्ट से लग रहा है कि उनका हावर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला हुआ है. इस वजह से लोग उनको बधाई दे रहे हैं. एक गरीब परिवेश से निकलकर हावर्ड तक जाने के उनके सफर को लोग प्रेरक बता रहे हैं. सबसे ज्यादा लाइक किए गए ट्वीट्स! सबसे ज्यादा पसंद किए गए ट्वीट्स में सबसे ऊपर है चैडविक बोसमैन के निधन की जानकारी, जो उनके परिवार की तरफ से दी गई थी. इसे 7.6 मिलियन यानी 76 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर बराक ओबामा के दो ट्वीट्स हैं. एक को 4.3 मिलियन और एक को चार मिलियन लाइक्स मिले हैं. इस लिस्ट में 20वें नंबर पर जो ट्वीट है उसे 2.7 मिलियन लाइक्स मिले हैं. यानी डेसमंड केवल तीन लाख लाइक्स दूर हैं टॉप 20 से.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement