The Lallantop

विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया कांग्रेस जॉइन करते ही बोले, "BJP ने सोचा हम बुझे हुए..."

Vinesh Phogat first reaction after joining Congress: कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि उन्हें आशा है कि वो लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी. उन्होंने कहा कि बुरे वक्त में पता लगता है कि कौन अपना है.

post-main-image
दोनों खिलाड़ियों ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की. इससे पहले दोनों राहुल गांधी से भी मिले थे. (फोटो- X)

ओलंपियन रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) 6 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रवक्ता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया की मौजूदगी में दोनों ने आधिकारिक रूप से पार्टी की सदस्यता स्वीकार की. कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वो लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी. उन्होंने कहा कि बुरे वक्त में पता लगता है कि कौन अपना है.

BJP के लिए क्या बोले बजरंग और पूनिया?

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने मीडिया से बात की. विनेश ने बताया,

“मुझे आज काफी गर्व हो रहा है कि मैं एक ऐसी पार्टी में हूं जो महिलाओं के लिए सड़क से संसद तक लड़ने को तैयार है. मैं आशा करती हूं कि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूं. कांग्रेस पार्टी का बहुत-बहुत धन्यवाद. बुरे वक्त में पता लगता है कि कौन अपना है.”

विनेश ने आगे कहा कि जो लड़ाई थी वो खत्म नहीं हुई है. कोर्ट में हमारा केस चल रहा है. उन्होंने कहा,

"वो लड़ाई भी हम जीतेंगे. खेल में जैसे हमने कभी हार नहीं मानी वैसे ही इस नए प्लेटफॉर्म पर भी हम हार नहीं मानेंगे. अपने लोगों के बीच में रहेंगे, दिल से मेहनत करेंगे. आपकी बहन आपके साथ हमेशा खड़ी रहेगी."

विनेश ने कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करते हुए कहा,

“जब हम रोड पर घसीटे जा रहे थे तो भाजपा को छोड़कर देश की सभी पार्टी हमारे साथ खड़ी थीं. हमारे दर्द को समझ पा रही थीं. मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं एक ऐसी पार्टी और विचारधारा के साथ हूं जो महिलाओं के साथ अन्याय और बुरे बर्ताव के खिलाफ खड़ी है. भाजपा आईटी सेल ने ये साबित करने की कोशिश की थी कि हम बुझे हुए कारतूस हैं, हम खत्म हो गए हैं. उन्होंने कहा मैं नेशनल नहीं खेलना चाहती, लेकिन मैंने नेशनल चैंपियनशिप खेली, मैंने ट्रायल दिया, मैं ओलंपिक में गई, फाइनल में भी गई लेकिन परमात्मा को कुछ और मंजूर था. परमात्मा ने देश की सेवा करने का मौका दिया है." 

बजरंग ने भी भाजपा को घेरा

पार्टी में शामिल होने के बाद बजरंग पुनिया ने भी अपनी बात रखी. बोले, 

“हम कांग्रेस के सभी नेताओं का धन्यवाद करेंगे जो हमारे साथ मुश्किल घड़ी में खड़े रहे. भाजपा आईटी सेल ने कहा कि इनका मकसद राजनीति करना था, हमने तो भाजपा को पत्र भेजा था. भाजपा की सभी महिला सांसदों के घर पर पत्र भेजा था तब भी वो महिला खिलाड़ियों के साथ खड़ी नहीं हुईं. कांग्रेस बिना बताए वहां आई और साथ दिया. जैसे हमने कुश्ती में जी तोड़ मेहनत की है ठीक वैसे ही हम पार्टी में रहकर मेहनत करेंगे और पार्टी को आगे बढ़ाएंगे. हम मजबूती से लड़ेंगे."

विनेश ने रेलवे की नौकरी छोड़ी

इससे पहले विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्होंने रेलवे ‘ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी’ (OSD) के पद से इस्तीफे दे दिया है. उन्होंने लिखा,

“भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से अलग करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौंप दिया है. देश की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिए गए इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी.”

बता दें कि पेरिस ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल से चूकने के बाद विनेश ने पहलवानी से संन्यास ले लिया था. ओलंपिक्स के फाइनल राउंड में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

वीडियो: विनेश फोगट और बजरंग पुनिया की राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अटकलों को दौर शुरू