The Lallantop

विजेंद्र का करियर खत्म करने के दावे से आए थे बॉक्सर शेका

कुल 7 मिनट में धरती सूंघ गए. आप भी मज़ा लीजिए इनके जुमलों का.

post-main-image
“मैं विजेंद्र सिंह को चेहरे पर ऐसे मारूंगा कि वो दुबारा कभी बॉक्सिंग रिंग में नहीं उतर पाएगा.” 
पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन फ्रांसिस शेका कल 17 दिसम्बर को नई दिल्ली में विजेंद्र सिंह से खिताबी बाउट लड़े थे. विजेंद्र सिंह से ‘WBO एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन’ का खिताब छीनने के लिए लड़े शेका कल के मुकाबले में नॉक आउट हो गए. 34 साल के शेका तंजानिया के नंबर के एक बॉक्सर हैं और ‘इंटरकॉन्टिनेंटल सुपर मिडिलवेट चैम्पियन’ हैं. मोरोगोरो के रहने वाले शेका ने अफ्रीकन टाइटल जीता है और मैथ्यु मैक्लिन और पॉल स्मिथ जैसे चैलेंजर्स को भी हराया है. माना जा रहा था कि विजेंद्र के लिए ये मुकाबला बहुत मुश्किल होने वाला था क्योंकी शेका ने अपने जीते हुए 43 मुकाबलों में 17 नॉक आउट से जीते थे. खैर उम्मीद थी कि दोनों के बीच मुकाबला 10 वें राउंड तक खिंचेगा मगर विजेंद्र ने तीसरे राउंड में ही शेका को नॉक आउट कर दिया. मुकाबले से पहले शेका ने कई बड़े-बड़े दावे किए थे, आप भी उन 'जुमलों' का मज़ा लीजिए.
शेका ने कहा कि भले ही विजेंद्र ने अभी तक सारी फाइट्स जीती हों मगर मैं उसे दिखा दूंगा कि असली प्रोफेशनल फाइटर से लड़ना कैसा होता है. सिंह ने अभी तक कमज़ोर फाइटर्स से ही लड़ाई की है. मुझसे लड़ने के बाद तो शायद वो प्रोफेशनल बॉक्सिंग ही छोड़ दे.
शेका के ट्रेनर जे मसांगी का कहा था,

“शेका के पास विजेंद्र से ज़्यादा अनुभव है. मैं शेका को विजेंद्र को हराने के लिए खास तरह की ट्रेनिंग दे रहा हूं. आखिरकार शेका को हर हाल में टाइटल जीतना है”

कोच मसांगी ने शेका का ट्रेनिंग शेड्यूल भी बताया था.

1-3 राउंड्स- शैडो बॉक्सिंग 3-7 राउंड्स- हैंड बॉक्सिंग 8-10 राउंड्स- बॉडी पैड 11-14 राउंड्स- हेवी बैग 15-18 राउंड्स- हैंड पैड्स 19-21 राउंड्स- बॉडी पैड 22-23 राउंड्स- हेवी बैग 24-26 राउंड्स- हैंड पैड्स 27-29 राउंड्स- स्पीड बैग 30-31 राउंड्स- जंप रोप 32 राउंड- वेटेड जंप रोप 33-35 राउंड्स- वेटेड शैडो बॉक्सिंग 36-37 राउंड्स- ऐब्स 28-39 राउंड्स- वेटेड नेक 40 राउंड- फिनिशिंग अप
39 राउंड के सेशन के बाद 40वें राउंड के फिनिशिंग अप में शेका 50-50 पुशअप्स के 3 सेट लगाते हैं. शेका की लंबी लंबी बातों के जवाब विजेंद्र ने सिर्फ इतना कहा था कि वो 7 राउंड में मुकाबला जीत जाएंगे. मगर शेका कुल 7 मिनट ही रिंग में टिक पाए. खैर, शेका बाबू को आगे के लिए शुभकामनाएं और विजेंद्र को खिताब की बधाई.