The Lallantop

इस बच्चे ने मुंह से Yamaha RX100 की आवाज़ निकाल दी, वीडियो वायरल हो गया

ऐसी आवाज़ निकाली कि लोग बोले- हायाबुसा की आवाज भी निकाल दो.

post-main-image
इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल (फ़ोटो/unsplash.com/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)

क्या आप बाइक की आवाज़ के शौकीन हैं? अगर हां तो ये ख़बर आपके लिए है. लेकिन मज़े की बात ये है कि बाइक की आवाज़ बाइक से नहीं, बल्कि एक छोटे बच्चे ने अपने मुंह से निकाली है. ये पढ़के अब आपके मुंह से एक आवाज़ निकल रही होगी, ये कैसी बात है. लेकिन सोशल मीडिया पर बच्चे ने डरम्म्म, डरम्म्म ऐसी आवाज़ निकाली है, जो आप सुनते ही रह जाएंगे.

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @royal_kastkar___ नाम के यूजर ने एक जुलाई को शेयर किया था. लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो अभी वायरल हो रहा है. जिन्होंने ये वीडियो शेयर किया है वो खुद इस वीडियो में नहीं हैं. वीडियो में एक छोटा बच्चा है. बच्चा पहले अपना नाम बताता है और फिर बोलता है,

“आज मैं RX100 की आवाज़ निकालने वाला हूं. अभी देखो.”

 वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, 

“RX100 का ओरिजनल साउंड. यवतमाल जिले के वनी तालुका के गांव के एक छोटे लड़के गोपाल संदीप असुतकर ने RX100 बाइक की आवाज़ निकाली. अगर आपको आवाज पसंद आए तो उस छोटे से बच्चे के लिए एक लाइक जरूर करें.”

ख़बर लिखे जाने तक वीडियो को 20 लाख़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. और कॉमेंट्स में कई लोगों ने बच्चे की तारीफ़ भी की. प्रज्वल नाम के यूजर ने लिखा, 

“गाने नहीं. RX100 की आवाज़ हां.”

वैष्णवी भोयर नाम की यूजर ने लिखा, 

“इसे बाहर नहीं जाना चाहिए.”

विवेक नाम के यूजर ने मज़ाक करते हुए लिखा, 

“हरी चटनी के साथ 4 समोसे खाने के बाद मैं.”

एक यूजर ने लिखा, 

“आपके अंदर एक टैलेंट छिपा हुआ है, इस छिपाकर ही रखें.”

एक यूजर ने लिखा, 

“ये यामाहा RX100 के ऑफिशियल डबिंग कलाकार हैं.”

बाइक की ये आवाज़ सुनकर लोग और बाइक की आवाज़ निकालने की भी डिमांड करने लग गए. जैसे विजय नाम के यूजर ने लिखा, 

“बेटा एक बार हायाबुसा की आवाज़ भी निकाल कर सुना दो तो दिल खुश हो जाए.”

ये भी पढ़ें: बंदे ने मुंह से तुंबी, शहनाई, ढोलक और हॉर्न की आवाज़ निकाल दी, वीडियो वायरल

वीडियो: सोशल लिस्ट: QR कोड मांगने पर तराजू पलटा दिया, डिजिटल इंडिया से जोड़ वायरल वीडियो पर क्या बोले लोग?