कुछ महीने पहले हमने आपको एक वीडियो दिखाया था, जिसमें एक महिला के कान से एक मकड़ी निकल रही थी. (यहां क्लिक करके देखें) गजब घिनहा वीडियो था भाई साहब. लेकिन हमारे बीच कई महापुरुष हैं, जो ऐसे वीडियोज़ भी ठहरकर देखते हैं. इन्हीं के लिए मार्केट में एक नई भसूड़ी आई है. इंडिया की मानी जा रही एक क्लिप है, जिसमें एक डेंटिस्ट का सामना हो गया मरीज के मुंह में बजबजा रहे कीड़ों से. मात्र 56 सेकेंड की क्लिप है, लेकिन देखने के लिए कलेजा चाहिए बापू.
मुंह के अंदर बजबजाते कीड़े देखने के लिए कलेजा चाहिए बापू
मार्केट में नई भसूड़ी आई है.

लंबे बालों की वजह से मरीज महिला लग रही है. उसके दांत सड़े हुए हैं और आसपास के सड़े हुए मांस में इन्फेक्शन की वजह से कीड़े पैदा हो गए हैं. ये सब मुंह की पर्याप्त सफाई न रखने पर होता है. मरीज के एक ट्यूब भी डाला गया है और वो जोर-जोर से सांस ले रही है. निचले होंठ के पास मुंह में लारवा बजबजाते दिख रहे हैं और ऊपरी होंठ उठाने पर कीड़े दिखते हैं.
डेलीमेल के आर्टिकल के मुताबिक ये 'Myiasis' नाम की बीमारी की वजह से हो सकता है. ये लैटिन शब्द Myia यानी कीड़े और Iasis माने बीमारी से मिलकर बना है. गंदगी की वजह से जब मुंह के अंदर के टिशूज पर पैरासाइट जगह बना लेते हैं, तो Myiasis बीमारी होती है. इसके सबसे ज्यादा शिकार गरीब वर्ग से आने वाले लोग हैं, जिनके लिए मुंह की सफाई कोई मसला नहीं होता. चेहरे पर चोट लगने की स्थिति में भी ये बीमारी हो सकती है.
देखने वालों के लिए पेश-ए-खिदमत है:
ये भी देख सकते हैं, इसी मिजाज़ का है: