The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद एक घायल को अस्पताल ले जाने का वीडियो सामने आया!

CDS जनरल बिपिन रावत नहीं रहे.

post-main-image
सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है जिसमें बचावकर्मी घायल CDS बिपिन रावत को लेकर जा रहे हैं. खून और वजह से हमने फोटो को ब्लर किया है. (वीडियो का स्क्रीनशॉट)
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार, 8 दिसंबर की दोपहर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. जिस समय यह हादसा हुआ, CDS जनरल बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी और सेना के अन्य अधिकारी हेलिकॉप्टर में मौजूद थे. हादसे के फौरन बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया. शाम को भारतीय वायुसेना ने जानकारी दी कि CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोग नहीं रहे. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज मिलिटरी हॉस्पिटल में चल रहा है. घायल का वीडियो पत्रकार रघु VP ने एक वीडियो ट्वीट किया था. उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा,
देखिए: बुधवार को कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश होने की घटना के बाद, घटनास्थल से घायल चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत को ले जाते बचावकर्मी.
इस वीडियो में दिख रहा है कि बचावकर्मी कंबल में लपेटकर एक व्यक्ति को अस्पताल ले जा रहे हैं. हालांकि ये कंफर्म नहीं हो पाया कि वीडियो घटनास्थल का ही है या उसमें दिख रहा शख्स बिपिन रावत ही हैं या नहीं. ये वीडियो ऐसा है कि हम आपको सीधे दिखा भी नहीं सकते. आजतक के मुताबिक, ताजा रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि घटनास्थल से बिपिन रावत को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. पहले बताया गया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस बारे में 9 दिसंबर को बयान देंगे. बाद में IAF ने ट्वीट करके CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों के न रहने की पुष्टि की. प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया? वहीं आजतक के प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रत्यक्षदर्शी जिसका नाम कृष्णासामी है, उसके मुताबिक, उसने एक तेज आवाज सुनी. इसके बाद वह घर से बाहर निकला. उसने देखा कि एक हेलिकॉप्टर एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर टकराते हुए आग का गोला बन गया. कृष्णासामी के मुताबिक, जब हेलिकॉप्टर पेड़ से टकरा रहा था, तब उसमें आग लग चुकी थी. इसी दौरान कृष्णासामी ने 2-3 लोगों को हेलिकॉप्टर से कूदते हुए देखा, सभी के शरीर में आग लगी हुई थी. कृष्णासामी ने अपने साथियों को इकट्ठा किया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जितनी भी लाशें मिली हैं, वह 80 फीसदी तक जल चुकी हैं. कोयंबटूर में आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पहाड़ी नीलगिरी जिले में कुन्नूर के पास कट्टेरी-नंचप्पनचत्रम इलाके में हादसे का शिकार हुए हेलिकॉप्टर के मलबे के नीचे से कई शव निकाले गए. आजतक की ख़बर के अनुसार बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर में उनकी पत्नी मधुलिका रावत और स्टाफ के 7 लोग मौजूद थे. इस हेलिकॉप्टर को ग्रुप-कैप्टन पीएस चौहान और स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप उड़ा रहे थे. बिपिन रावत के स्टाफ के लोगों के नाम इस प्रकार हैं- 1 ब्रिगेडियर एलएस. लिड्डर (डायरेक्ट असिस्टेंट) 2 लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह (स्पेशल ऑफिसर) 3 नायक गुरसेवक सिंह 4 नायक जितेंद्र कुमार 5 लांस नायक विवेक कुमार 6 लांस नायक बी. साई तेजा 7 हवलदार सतपाल