मैं उन औरतों को जो अपनी इच्छा से कुएं में कूदकर और चिता में जलकर मरी हैं फिर से ज़िंदा करूंगा और उनके बयानात दोबारा कलमबंद करूंगा कि कहीं कुछ छूट तो नहीं गया? कहीं कुछ बाक़ी तो नहीं रह गया? कि कहीं कोई भूल तो नहीं हुई?
महिला दिवस पर ईरान में बिना हिजाब वाली औरतों का बेहद ताकतवर वीडियो आया है
हिजाब को लेकर देश में लगातार विरोध प्रदर्शन चलता आ रहा है.


क्योंकि मैं उस औरत के बारे में जानता हूं जो अपने सात बित्ते की देह को एक बित्ते के आंगन में ता-जिंदगी समोए रही और कभी बाहर झांका तक नहीं और जब बाहर निकली तो वह कहीं उसकी लाश निकली जो खुले में पसर गयी है मां मेदिनी की तरह
ये रमाशंकर यादव 'विद्रोही' की लिखी लाइनें हैं जो मुझे इस खबर के मालूम चलते ही याद आईं. खबर है ईरान की. ईरान यानी वो देश जहां औरतों को हिज़ाब पहनना ज़रूरी है. यानी वहां ऐसा कानून है कि वो अपना सर और चेहरा ढक कर ही रखेंगी. ऐसा न करना गैर कानूनी है. हिजाब ईरानी राजनीति का एक बहुत बड़ा हिस्सा रहा है. इसे वहां का राम मंदिर भी कह सकते हैं. 1930 के दशक में आया रेज़ा शाह नाम का तानाशाह जो तबीयत से सेक्युलर था और उसने हिजाब को गैर-कानूनी घोषित कर दिया. कट्टरपंथियों की पत्नियों के सर से हिजाब नोच के फेंक देने के लिए उसने पुलिस तक भेज दी. 40 साल बाद 1979 में अयातुल्लाह वापस राज करने लगे और हिजाब को फिर से कम्पलसरी कर दिया गया. अब नया नियम बना कि अगर आपने हिजाब नहीं पहना है तो आपको 2 महीने की जेल होगी. अब पुलिस दूसरा काम कर रही थी. पुलिस अब ईरान की सड़कों पर ये मुक़म्मल कर रही थी कि हर जनाना सर एक कपड़े से ढंका था और सब कुछ 'ठीक' था. पुलिस अब सड़क पर चिल्ला रही थी - "या रुसारी या तुसारी" (या ढको या फंसो).
खैर, बात 2018 की. पिछले कुछ महीनों से ईरान में विद्रोह हो रहा हैं. विद्रोह करने वाली औरतें हैं जिन्हें अब और हिजाब नहीं पहनना है. क्या है कि सेचुरेशन पॉइंट हर चीज़ का होता है. गुब्बारे के फूलने और फिर फूट जाने का भी और इंसान के आजिज़ आकर फट पड़ने का भी. ईरान में वही हो रहा है. कम से कम दिख तो ऐसा ही रहा है.
ईरान में जगह-जगह औरतें अपने हिजाब को हवा में लहराती हुई 'नंगे सर' खड़ी देखी जा रही हैं. वो चलते-फिरते अपने बिना ढके सर को साथ लेकर चल रही हैं. ये उनका विद्रोह है. हम और आप इसे सोचेंगे तो अजीब लगेगा कि सर खुला रखना भी विद्रोह हो सकट अहै लेकिन एक तबका है जिसके लिए यही सच्चाई है. खैर, वीडियो देखिये,
Today on Tehran's subway: Unveiled women bravely sing a popular women's movement song called "The song of equality" #InternationalWomensDay pic.twitter.com/cA3CkvUbA1
— Maryam Nayeb Yazdi (@maryamnayebyazd) March 8, 2018
ये भी पढ़ें:
फाइनल में पाकिस्तान को हराया, रवि शास्त्री ने ऑडी जीती और पूरी टीम उसपर लद गई
10 साल पहले हुए कोहली के सेलेक्शन पर अब झौं-झौं हो रही है
1996 वर्ल्ड कप: जब जयसूर्या ने वनडे क्रिकेट का ग्रामर ही बदल कर रख दिया था