The Lallantop

चर्चित वीगन फूड इन्फ्लुएंसर की मौत पर छिड़ी बहस, क्या-क्या खाती थीं?

अभी उनकी मौत का कारण साफ नहीं है, परिवार को मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है.

Advertisement
post-main-image
अभी झन्ना की मौत का कारण साफ नहीं है. (फोटो/इंस्टाग्राम @rawveganfoodchef)

थाईलैंड की वीगन फूड इन्फ्लुएंसर झन्ना सैमसोनोवा की मौत हो गई है. उनके कई करीबियों का कहना है कि झन्ना की मौत उनकी डाइट के कारण हुई है. अभी झन्ना की मौत का कारण साफ नहीं है, परिवार को मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है. झन्ना सैमसोनोवा काफी मशहूर वीगन फूड इन्फ्लुएंसर थीं. झन्ना ने बताया था कि वो कई साल से वीगन डाइट पर रह रही थीं. वीगन का मतलब है कि सिर्फ प्लांट बेस्ड फूड ही खाना. झन्ना लोगों को वीगन डाइट के ही फायदे बताती थीं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 21 जुलाई को झन्ना की मौत हो गई. वो 39 साल की थी. झन्ना ने बताया था कि वो सिर्फ फल, सूरजमुखी के अंकुरित बीज, फलों की स्मूदी और जूस ही खाती-पीती थीं. वहीं उनकी एक दोस्त का दावा है कि पिछले 7 साल से झन्ना मीठा कटहल और ड्यूरियन खा रही थीं. ड्यूरिन फल ऊपर से देखने पर कटहल जैसा दिखता, अंदर पीले रंग का होता है और बहुत सॉफ्ट होता है. ये बहुत बदबू भी करता है. 

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट को झन्ना के एक दोस्त ने बताया कि वो कुछ महीने पहले श्रीलंका में उनसे मिले थे. उस समय उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. वो काफी थकी हुई लग रही थीं. उनके पैरों में सूजन भी थी. इसलिए उन्होंने झन्ना को इलाज के लिए उनके घर वापस भेज दिया था, लेकिन वो वहां से भाग गई. बाद में वो उनसे थाईलैंड के फुकेत में मिले. उन्होंने कहा, 

"फुकेत में झन्ना को देखकर मैं डर गया था. मैं उनसे एक मंजिल ऊपर रहता था. हर रोज मुझे ये डर लगता था कि कहीं उन्हें कुछ हो ना गया हो. मैंने उन्हें इलाज कराने के लिए कहा, लेकिन वो नहीं मानी.''

झन्ना के एक दोस्त ने बताया कि वो अपनी वीगन डाइट के बारे में सबको बताती थीं. कहती थीं, 

Advertisement

"मैं हर दिन अपने शरीर और दिमाग को बदलते हुए देखती हूं. मैं अपने इस नए रूप से प्यार करती हूं और उन आदतों को कभी नहीं दोहराऊंगी, जिनकी मैं पहले आदी थी."

रिपोर्ट के मुताबिक झन्ना ने वीगन डाइट को अपनाने का फैसला तब लिया, जब उन्होंने देखा कि उनके कई दोस्त अपनी उम्र से बड़े दिखने लगे हैं. झन्ना ने इसकी वजह जंक फूड को माना था.

झन्ना के दोस्तों का मानना ​​है कि उनकी मौत की वजह सिर्फ वीगन डाइट पर रहना है. लेकिन उनके फॉलोअर्स का मानना है कि उनकी मौत फलों में केमिकल्स के कारण हुई है. वहीं झन्ना की मां का कहना है कि उनकी बेटी की मौत ‘हैजा (कॉलरा) जैसे इंफेक्शन’ से हुई है. लोकल मीडिया आउटलेट्स के मुताबिक, दक्षिण पूर्व एशिया में एक दौरे के दौरान झन्ना ने कथित तौर पर मेडिकल ट्रिटमेंट लिया था. इसके बाद 21 जुलाई को उनकी मौत हो गई.

झन्ना की फैमिली मेडिकल रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र का इंतजार कर रही है, जिससे उनकी मौत के कारण की आधिकारिक पुष्टि हो सके.

ये भी पढ़ें- क्या होती है वीगन डाइट जिसमें दूध, दही तक नहीं ले सकते?

वीडियो: सेहत: वीगन डाइट सेहत के लिए कितनी फायदेमंद होती है?

Advertisement