उत्तर प्रदेश के महराजगंज ज़िले में पिछले साल एक लड़की गायब हुई थी. नाम था, सकीना. था... इसलिए कि एक साल बाद जब वो मिली, तो सकीना बन चुकी थी प्रिया. सकीना कैसे बनी प्रिया, यही हैरतंगेज़ कहानी बताएंगे आज! आज! आज!
एक साल पहले ग़ायब हुई थी सकीना, जब मिली तो प्रिया बन चुकी थी!
सकीना कैसे बन गई प्रिया?


आजतक से जुड़े अभिषेक त्रिपाठी की रिपोर्ट के मुताबिक़, 2021 में महराजगंज ज़िले के सोनौली कोतवाली से सकीना ग़ायब हो गई थी. अपने ससुराल से. 2022 में पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. लेकिन पुलिस जिस सकीना की तलाश कर रही थी, वो जब मिली तो सकीना से प्रिया बन चुकी थी. इस बीच प्रिया (या कहें, सकीना) ने दूसरी शादी कर ली थी. अपने पूर्व ससुराल से 33 किलोमीटर दूर रहने लगी थी. अपने दूसरे पति पंकज के साथ.
घर से क्यों भागी सकीना?जब पुलिस प्रिया के घर पहुंची, तब वो अपने पति पंकज के साथ ही थी. प्रिया ने बताया कि उसका पूर्व पति उसके साथ मारपीट करता था, जिससे वो परेशान हो गई थी. प्रताड़ना से परेशान होकर वो ससुराल से भाग गई थी.
SP डॉ० कौस्तुभ कुमार ने गुमशुदा हुए लोगों की खोज के लिए 'ऑपरेशन तलाश' नाम से एक अभियान शुरू किया था. एक टीम का गठन किया गया है. पूरा प्रोसेस है. पहले गुमशुदा लोगों का आधार कार्ड लिया जाता है. फिर साइबर सेल के ज़रिए आधार कार्ड पर चालू मोबाइल नंबर का पता लगाया जाता है. फिर उस नम्बर से गुमशुदा लोगों की लोकेशन निकाली जाती है.
SP ने ये भी बताया कि ज़िले में 'ऑपरेशन तलाश' के तहत अब तक 130 गुमशुदा लोगों में से 38 को ढूंढ निकाला गया है. SP डॉ० कौस्तुभ ने बताया कि जितने भी गुमशुदा लोग मिले हैं, उनमें से कुछ लोग अपने घर गए. और जिन बालिग महिलाओं ने दूसरी शादी कर ली है, उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है.
राजू श्रीवास्तव के वो मोमेंट जो Meme बनकर खूब वायरल हुए

















.webp)
