यूपी पुलिस ने बांदा में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के प्रयास को विफल करने का दावा किया है. 29 जनवरी को बांदा पुलिस ने बताया कि कुछ अराजक तत्वों ने इलाके का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था. इस दौरान एक मस्जिद के मेन गेट पर धार्मिक शब्द लिख दिए गए. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उसे मिटवाया. पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
बांदा में मस्जिद की दीवार पर लिख दिया 'ओम', 'सीताराम', फिर पुलिस ने क्या किया?
मामला बांदा के आजाद नगर मुहल्ले का है. पुलिस ने बताया कि बुधवार को यहां किसी व्यक्ति ने मस्जिद के मेन गेट की दीवार पर भगवा रंग से ‘ओम’ और ‘सीताराम’ लिख दिया. इसे देखकर वहां मौजूद नमाजी और स्थानीय लोगों ने हैरानी जताई.

आजतक के सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला बांदा के आजाद नगर मुहल्ले का है. पुलिस ने बताया कि बुधवार को यहां किसी व्यक्ति ने मस्जिद के मेन गेट की दीवार पर भगवा रंग से ‘ओम’ और ‘सीताराम’ लिख दिया. इसे देखकर वहां मौजूद नमाजी और स्थानीय लोगों ने हैरानी जताई. इस घटना को लेकर मस्जिद कमेटी और मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दीवार पर लिखी चीजों को स्थानीय लोगो की मदद से ही मिटवाया. मीडिया रपटों के मुताबिक, घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने से पहले ही पुलिस पहुंच गई और मामले को शांत कराया.
यह भी पढ़ें:'हिंदू राष्ट्रवाद, खालिस्तानी उग्रवाद देश के लिए नया खतरा... ' ब्रिटिश सरकार की लीक हुई रिपोर्ट
‘तनाव की कोई स्थिति नहीं है’बांदा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अजय कुमार ने इस घटना को लेकर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. उन्होंंने कहा,
“नगर के मुहल्ले आजाद नगर में बनी एक मस्जिद की दीवारों पर धार्मिक नारे लिखे होने की सूचना मिली. दीवार पर लिखे गए नारे को साफ करा दिया गया है. लेकिन जिसने वो चीज लिखी है उसकी पहचान कराकर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. कोई तनाव की स्थिति नही है.”
मस्जिद पक्ष के वाजिद अली का कहना है कि यह एक माहौल खराब करने और तनाव पैदा करने के लिए किया गया है. खबर लिखे जाने तक मामले में किसी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं आई थी.
वीडियो: महाकुंभ जाना है तो इन बातों का ध्यान रखें