The Lallantop

पीएम मोदी फरवरी में जाएंगे अमेरिका! ट्रंप ने फोन पर बातचीत के बाद खुद दी जानकारी

US President Donald Trump ने पीएम Narendra Modi फोन पर बात की है. इस दौरान दोनों ने आपसी सहयोग बढ़ाने और उसे मजबूत करने पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने इंडो-पैसिफिक, मिडिल ईस्ट और यूरोप में सिक्योरिटी समेत कई क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की.

post-main-image
पीएम मोदी और डॉनल्ड ट्रंप ने फोन पर बात की है. (इंडिया टुडे, फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm narendra modi) अगले महीने अमेरिका (modi us visit) जा सकते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इसकी जानकारी मीडिया को दी है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी से उनकी फोन पर बात हुई है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने फ्लोरिडा से जॉइंट बेस एंड्रयूज लौटते समय एयर फोर्स वन में मीडिया को बताया, 

मैंने आज सुबह (27 जनवरी) उनसे लंबी बातचीत की. वह  अगले महीने संभवत: फरवरी में वॉइट हाउस आएंगे. भारत के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं. 
 

पत्रकारों ने जब उनसे पीएम मोदी के साथ हुई बातचीत के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ उनकी हर विषय पर चर्चा हुई. पीएम मोदी और ट्रंप के बातचीत के बाद वॉइट हाउस ने बयान जारी कर बताया,  

 ट्रंप और पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने और उसे मजबूत करने पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने इंडो-पैसिफिक, मिडिल ईस्ट और यूरोप में सिक्योरिटी समेत कई क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की.

वॉइट हाउस ने आगे बताया कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा अमेरिका में बने सुरक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने और दोनों देशों के बीच निष्पक्ष व्यापार संबंध की दिशा में आगे बढ़ने के महत्व पर जोर दिया. वॉइट हाउस के बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा की योजना पर चर्चा की और दोनों देशों के बीच मित्रता और रणनीतिक संबंधों की मजबूती का जिक्र किया.

प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप दोनों ने अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी और इंडो-पैसिफिक क्वाड पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई. भारत इस साल के अंत में पहली बार क्वाड से जुड़े देशों के नेताओं की मेजबानी करेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जनवरी को एक्स पर पोस्ट कर बताया, 

अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से बात करके खुशी हुई. उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे टर्म के लिए बधाई दी. हम आपसी लाभ और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम अपने लोगों की भलाई, वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे.  

ये भी पढ़ें - ट्रंप को अमेरिकी कोर्ट से बड़ा झटका, बर्थराइट सिटिजनशिप खत्म करने के ऑर्डर पर लगी रोक

पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद भी पीएम मोदी ने ट्रंप से बात की थी. उस बातचीत के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें शानदार इंसान बताया था. और कहा था कि पूरी दुनिया उनसे प्यार करती है.

वीडियो: दुनियादारी : प्रवासियों पर क्या बड़ा निर्णय लेने वाले हैं डॉनल्ड ट्रंप?