कई लोगों को गाड़ियों (luxury car) का बड़ा शौक़ होता है. अपने पास गाड़ी हो या नहीं हो, शौक़ होता है तो होता है. शौक बड़ी चीज़ है, लिहाजा गाड़ियां देखने, उसके बारे में बतियाने के लिए समय निकाल ही लेते हैं. बग़ल के कोई नई गाड़ी निकल जाएं, तो यूं पलटते हैं कि ख़ुद भिड़ जाएं. दूसरी बात आप अपराधी हों या ना हों, गाड़ियों के शौक़ीन हों या ना हो, 'पुलिस की गाड़ी' दिख जाए तो चौकन्ना हो ही जाते हैं. एक क़िस्म के ख़तरे की आशंका होने लगती है. जो क़ानून के दायरे के बाहर कुछ कर रहे हों, तब तो निश्चित ही ख़तरा है. ये तो बात हुई गाड़ियों के जुड़े दो तथ्यों (Facts) की, अब बात जरा इससे जुड़ी ख़बर की भी कर लेते हैं.
दो करोड़ की रॉल्स रॉइस से गश्त लगाएगी इस शहर की पुलिस
पुलिस वालों ने ऐसी गाड़ी ले ली है कि अगर अपराधी गाड़ियों का शौक़ीन हो, तो गाड़ी देखने के चक्कर में ही फंस जाए.

अब अमेरिका के एक पुलिस विभाग ने पुलिस की गाड़ी (PCR Cars) को एक नया ही नज़रिया दे दिया है. ऐसी गाड़ी ले ली है कि अगर अपराधी गाड़ियों का शौक़ीन हो, तो गाड़ी देखने में ही फंस जाए. ये पीसीआर वैन दरअसल दो करोड़ की रॉल्स रॉइस (Rolls Royce) है.
ये कौन पुलिस है भई?अमेरिका के फ़्लॉरिडा राज्य में एक बहुत मशहूर शहर है, मायामी. वहां की बीच डिपार्टमेंट पुलिस ने अपनी गश्त के लिए ढाई लाख डॉलर (क़रीब दो करोड़ रुपये) की रॉल्स-रॉइस रख ली है.
मायामी पुलिस विभाग ने इस 'दिव्य कार' की फ़ोटो पोस्ट की और लिखा,
हमारे पुलिस डिपार्टमेंट ने क्वॉलिटी पुलिसिंग के उच्चतम मानकों का उदाहरण दिया है. शहरियों के लिए हमारी प्रतिबद्धता अद्वितीय है.
अच्छा, एक पेच है. पुलिस विभाग ने गाड़ी ख़रीदी नहीं है, उधार ली है. लग्ज़री गाड़ियों के डीलर ब्रमन मोटर्स से. मियामी हेराल्ड के मुताबिक़, उधार की एक मियाद है, जो पूरी हो जाने पर गाड़ी वापस कर दी जाएगी. गैस और मेनटेनेंस ब्रमन मोटर्स संभालेंगे. पुलिस विभाग बस एक्सीडेंट के केस में उत्तरदायी होगा.
ये भी पढ़ें - 45 हज़ार में मारूती 800 को रॉल्स रॉइस बना दिया, Video Viral हो गया!
अब ऐसी नौबत क्यों आ गई?
दरअसल, विभाग चाहता था कि गाड़ी देखकर युवा पुलिस में भर्ती लें, पुलिस की नौकरी के लिए झट से तैयार हो जाएंं.
जब इंटरनेट की जनता को ये बात पता चली, तो बहस छिड़ गई. कई लोगों ने सवाल उठाए कि इसके लिए पैसा कहां से जा रहा है? विभाग ने दावा किया कि गाड़ी के चलते टैक्स-पेयर पर कोई बोझ नहीं आएगा.
आप पुलिस विभाग की इस मार्केटिंग टेकनीक के बारे में क्या सोचते हैं, कॉमेंट सेक्शन में बताइए.
वीडियो: एलन मस्क X यूजर्स के लिए नया जुगाड़ ला रहे हैं, नेटफ्लिक्स-प्राइम का धंधा बंद हो सकता है