The Lallantop

कनाडा की वजह से भारत-US के रिश्ते 'बिगाड़ने' वाली रिपोर्ट पर अमेरिका दूतावास का जवाब आ गया

अमेरिकी दूतावास ने रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा है कि भारत के साथ रिश्तों को बेहतर करने के लिए हर दिन प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने चेतावनी दी है कि कनाडा से चल रहे विवाद के कारण भारत-अमेरिका के रिश्‍ते रसातल में जा सकते हैं. (फोटो- ट्विटर)

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या के बाद से भारत और कनाडा (India-Canada) के बीच कूटनीतिक 'तलवारें' खिंची हुई हैं. ट्रूडो सरकार द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बीच भारत-अमेरिका के संबंधों को लेकर बड़ी खबर आई. एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) ने अपनी टीम को चेतावनी दी है कि कनाडा से चल रहे विवाद के कारण भारत-अमेरिका के रिश्‍ते रसातल में जा सकते हैं. हालांकि बाद में अमेरिकी दूतावास ने रिपोर्ट को खारिज कर दिया. दूतावास की तरफ से कहा गया कि भारत के साथ रिश्तों को बेहतर करने के लिए हर दिन प्रयास किए जा रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अमेरिकी अखबार पॉलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने अपनी टीम से कहा है कि कनाडा के साथ नई दिल्ली के राजनयिक विवाद की वजह से भारत और अमेरिका के बीच संबंध कुछ समय के लिए खराब हो सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक गार्सेटी ने ये भी कहा कि अमेरिका को कुछ समय के लिए भारतीय अधिकारियोें के साथ अपने संपर्क कम करने की आवश्यकता पड़ सकती है.

Advertisement

पॉलिटिको का ये भी कहना है कि अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने नाम ना जाहिर करते हुए उसे बताया कि गार्सेटी भारतीय लोगों और भारत सरकार के साथ मजबूत संबंधों के समर्थक हैं.

दूतावास ने रिपोर्ट को किया खारिज

अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट पर एरिक गार्सेटी के बयान के बाद अमेरिकी दूतावास ने रिपोर्ट को खारिज कर दिया. उसकी तरफ से कहा गया कि राजदूत गार्सेटी अमेरिका और भारत के लोगों और सरकार के बीच साझेदारी को गहरा करने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले अमेरिका ने भारत-कनाडा के बीच चल रहे विवाद पर कहा था कि आतंकवादी निज्जर की हत्या में भारतीय सरकारी एजेंटों की संभावित संलिप्तता के आरोप गंभीर हैं. अमेरिकी ने मामले में जांच की मांग की थी और ये भी कहा था कि नई दिल्ली से जांच में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया है.

भारत ने आरोपों को किया खारिज  

भारत और कनाडा के रिश्ते खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से तनावपूर्ण हैं. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों का हाथ होने का आरोप लगाया था. वे कई बार अपने इस दावे को दोहरा चुके हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि वे इससे जुड़ी खुफिया जानकारियां भारत के साथ साझा कर चुके हैं. उधर, भारत ने कनाडा के सभी आरोपों को खारिज किया है.

(ये भी पढ़ें: जस्टिन ट्रूडो का नया Video वायरल, भरी संसद में किसे आंख मारी? बवाल हो गया

वीडियो: अमेरिका के इंडिया और कनाडा के रिश्ते पर इस बयान से खुश हो जाएंगे जस्टिन ट्रुडो?

Advertisement